सितारगंज : एक समाज श्रेष्ठ समाज को अब एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था नाम से जाना जाएगा

नारायण सिंह रावत सितारगंज। एक समाज श्रेष्ठ समाज के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था के सभी पदाधिकारियों के…




नारायण सिंह रावत

सितारगंज। एक समाज श्रेष्ठ समाज के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से संस्था के सभी पदाधिकारियों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था के सर्टिफिकेट में लिखे नाम एक समाज श्रेष्ठ समाज को अब एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था नाम रखने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ।

इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू ने कहा की पूर्व में संस्था रजिस्ट्रेशन कराते समय गलती से संस्था सर्टिफिकेट में एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था के बजाय एक समाज श्रेष्ठ समाज नाम लिख गया था। जिससे एक समाज श्रेष्ठ समाज पीछे संस्था ना लिखें होने की वजह से संस्था का नाम बहुत अटपटा सा लग रहा है इसलिए से आज संस्था पदाधिकारियों ने मीटिंग कर अब एक समाज श्रेष्ठ समाज नाम को एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था नाम रखने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने संस्था के नए नाम के प्रस्ताव पत्र एकमत से सहमति देकर हस्ताक्षर किए हैं जिसके बाद संस्था के नए नाम प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया अब अगली कार्रवाई के लिए सोसायटी के नाम संशोधन के लिए संस्था पदाधिकारी उपनिबन्धक फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स ऑफिस हल्द्वानी जिला नैनीताल के समक्ष संस्था के मीटिंग में पास प्रस्ताव को पेश करेंगे।

इस दौरान मीटिंग में संस्था सलाहकार रूपेन्द्र नागर, अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, महामंत्री चिरौंजी लाल, सचिव नम्रता सिंह, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, सदस्य रितिक साहू, दीपक कुमार, खेमराज साहू, सीता साहू, रेखा साहू, नन्दकिशोर आर्या, लक्ष्मी हालदार, मुकेश सरकार, गोविन्द मिस्त्री, सुशील राय, कोमल गुप्ता, विश्वजीत मिस्त्री, गोविन्द देवनाथ व पूनम सरकार आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link

12 नवंबर तक भवाली-नैनीताल-टांकी-किलबरी-पंगोट मोटर मार्ग से गुजरना हो तो इस खबर को अवश्य पढ़ लें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *