सितारगंज न्यूज : एक समाज श्रेष्ठ समाज ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी

नारायण सिंह रावत सितारगंज। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सदस्य आरती मिस्त्री सीमा सरकार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से आम जनमानस की…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सदस्य आरती मिस्त्री सीमा सरकार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से आम जनमानस की सेवा के लिए अपना घर परिवार छोड़कर रात दिन समाजहित में कार्य कर रहे शक्तिफार्म पुलिस चौकी में तैनात पुलिस के जवानों को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर संस्था महिला पदाधिकारियों ने राखी बांधकर उज्जवल भविष्य की भगवान से प्रार्थना की
इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था शक्तिफार्म सदस्य पुष्पा बढ़ाई और शिल्पी मिस्त्री ने संयुक्त रूप से कहा की भारतीय सेना के जवानों के भारतहित व सिविल प्रशासन के समाजहित कार्य यह दर्शाता है की राष्ट्र की कुशलता से बड़ा कोई परिवार और सुख चैन नहीं होता है क्योंकि भारतीय सेना के जवानों ने अपने स्वयं के घरों और परिवारजनों से हजारों किलोमीटर दूर भारत देश की सुरक्षा के लिए हमेशा रात दिन आस्थापूर्ण निष्ठापूर्ण श्रद्धापूर्ण भाव से तैनात होकर भारत की उन्नति प्रगति के लिए कार्य कर रहे हैं इसलिए हम सभी भारतीयों का यह कर्तव्य है की हम अपने भारतीय सेना के जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों के मनोबल बढ़ाने के लिए है हम सभी भारतीयों को हर त्यौहार अपने प्यारे भारतीय सेना के जवानों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर मनाना चाहिए क्योंकि यदि हम सभी भारतीय अपने अपने घरों में सुरक्षित रहकर त्योहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से मना रहे है तो इसमें हमारे भारतीय सेना के जवानों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि हमारी सुरक्षा के लिए सभी भारतीय सेना के जवान अपनी जान की परवाह न करते हुऐं भारत व भारतवासियों को हमेशा सुरक्षित रखते हैं इसलिए हम सभी भारतीयों को भी अपने भारतीय सेना के प्रति सच्ची निष्ठा आस्था रखते हुऐं हमेशा भक्ति भाव प्रकट करना चाहिए जिससे उन्हें भी हर जगह एक घर परिवार की तरह खुशी के वातावरण का एहसास होगा इसलिए एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था महिला पदाधिकारियों ने भारतीय सेना के जवानों को प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस के जवानों को पत्रकार बंधुओं को राखी बांधकर उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की क्योंकि सुख समृद्धि एवं शांति से परिपूर्ण जीवन के लिए सच्चरित्र तथा सदाचारी होना ही पहली शर्त है जो उत्कृष्ट विचारों के बिना संभव नहीं है हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए केवल अपने सुख की चाह हमें मानव होने के अर्थ से पृथक करती है मानव होने के नाते जब तक हम सभी दूसरे के दु:ख दर्द में साथ नहीं निभाएंगे तब तक इस जीवन की सार्थकता सिद्ध नहीं होगी वैसे तो हमारा परिवार भी समाज की ही एक इकाई है परन्तु इतने तक ही सीमित रहने से सामाजिकता का उद्देश्य कभी पूरा नहीं हो सकता हमारे जीवन का अर्थ तभी पूरा हो सकेगा जब हम समाज को ही परिवार माने तभी मानवता में ही सज्जानता निहित है जो सदाचार का पहला लक्षण है और मनुष्य की यही एक शाश्वत पूंजी है जिससे हमारे देश भारत की अटूट स्वतंत्रता को बनाऐं रखने में सभी भारत वासियों के साथ साथ भारत देश को और मजबूती मिलेगी
इस दौरान जवानों को राखी बांधने में शक्तिफार्म संस्था सदस्य सीमा सरकार आरती मिस्त्री पुष्पा बढ़ाई शिल्पी मिस्त्री उर्मी सरकार ज्योतिका विश्वास आदि लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *