HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड में यहां देखा गया अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का हिम तेंदुआ, कैमरे...

उत्तराखंड में यहां देखा गया अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का हिम तेंदुआ, कैमरे में कैद तस्वीरें, देखें शानदार ‘वीडियो’

A rare species of snow leopard spotted at Gangotri National Park in Uttarkashi, Uttarakhand

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले के गंगोत्री नेशनल पार्क में स्नो लेपर्ड (snow leopard) की एक दुर्लभ प्रजाति (Rare Species) देखी गई। जी हां, गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National Park) के एक पुल के पास स्नो लेपर्ड नजर आया, फिर वह वापस जंगल में ही चला गया।

गौरतलब है कि पार्क में जानवरों की मूवमेंट पर नजर रखने के लिए ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इनमें स्नो लेपर्ड के अलावा भालू, कस्तूरी हिरन और हिमालय रेड फॉक्स चहलकदमी करते हुए कैद हुए हैं।

पार्क के उप निदेशक रंगनाथ पांडेय (Ranganath Pandey) ने बताया कि, स्नो लेपर्ड की यह तस्वीर नेलांग घाटी (Nelong valley) में नेशनल पार्क के ट्रैप रूम में कैद हुई है। 3500 मीटर से अधिक की ऊंचाई पर गंगोत्री नेशनल पार्क में पाया जाने वाला हिम तेंदुआ (स्नो लेपर्ड) अत्यंत दुर्लभ प्रजाति है। उन्होंने इसे सकारात्मक बताते हुए कहा कि वन्यजीवों से ही पार्क प्रशासन का अस्तित्व है। बताया कि जल्द कुछ समय बाद दोबारा ट्रेप कैमरों का निरीक्षण किया जाएगा, अब हमें और अधिक संख्या में वन्यजीवों की तस्वीरें और वीडियो कैद होने की उम्मीद है।

नंदा देवी नेशनल पार्क में भी दिखा स्नो लेपर्ड Nanda Devi National Park
इसी के साथ नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क (Nanda Devi National Park) की जोशीमठ रेंज (Joshimath Range) में भी अलग-अलग जगहों पर ट्रैप कैमरे (trap cameras) लगाए गए है। वहीं इन ट्रैप कैमरों में भी एक हिम तेंदुए (snow leopard) की तस्वीरें भी कैद हुई है। हालांकि ये तस्वीरें बीते 2 फरवरी की बताई जा रही है।

हिम तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद होने के बाद उसके इस क्षेत्र में इनके और भी होने की संभावनाओं को लेकर वन्यजीव प्रेमी और वन विभाग काफी उत्साहित है। वहीं नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप वन संरक्षक प्रेम बल्लभ शर्मा ने बताया कि कई इलाकों में ट्रैप कैमरों में हिम तेंदुए के साथ अन्य जानवरों की तस्वीरें भी कैद हुई हैं, जैसे हिमालयन थार, भरल और लाल लोमड़ी। लोग फिलहाल इन तस्वीरों से उत्साहित हैं।

यह भी पढ़ियेगा — यही है उत्तराखंड की धरती का स्वर्ग ! तादाद बढ़ा रहे लुप्तप्राय जीव, फल रहा वन्य जीवन

हिमांशु के पेपरे मैशे में सजीव हुई उत्तराखंडी संस्कृति ! बाज़ार में जबरदस्त डिमांड

बीएसएफ मुख्यालय में जवान ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, पांच की मौत, एक घायल

अब हल्द्वानी से दिल्ली का सफर महज साढ़े 5 घंटे में, चलेंगी नॉन स्टॉप वॉल्वो बसें – जानिए टाइम-टेबल

हल्द्वानी : पुलिस सिपाही की पिटाई से युवक ने काटी हाथ की नसें, मौत – सिपाही सस्पेंड

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments