दिनकर जोशी, सोमेश्वर
सोमेश्वर थाना पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इस बीच घर में शराब पीकर उधम मचा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नियमों को ताक में रखने वाले 61 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही कर 8000 रुपये का जुर्माना वसूला।
सोमेश्वर थानांतर्गत ग्राम मौवे निवासी एक महिला ने थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना दी कि उसका पति दिल्ली में नौकरी करने के कारण घर में नहीं रहता और घर में उसके ससुर शराब पीकर हंगामा काट रहे हैं। इसके बाद मय टीम के थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्राम मौवे में दीवान सिंह पुत्र कुंवर सिंह को शराब पीकर घर में न्यूसेंस फैलाते पकड़ा। उन्होंने उसे पुलिस अधिनियम की धारा—81 के तहत गिरफ्तार कर सरकारी अस्पताल सोमेश्वर में मेडिकल कराया। बाद में उसने थाने में अपना जुर्म इकबाल करने और 500 रुपये जुर्माना भरा। इसके बाद पुलिस ने हिदायत के साथ उसे रिहा कर दिया।
पिछले 24 घंटों में सोमेश्वर थाना पुलिस ने कोविड—19 के नियमों को तोड़ते मिले 59 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उनसे कुल 7,500 रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा पुलिस ने कई जरूरतमंदों को मास्क भी बांटे। इसके अलावा पुलिस ने एक वाहन का चालान कर न्यायालय को प्रेषित किया।
उत्तराखंड : 28 दिन की नन्ही बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव, मां पूर्व से ही संक्रमित
बारात में नाचते दिखे ड्यूटी से गायब हुए तीन सिपाही, डीसीपी साहब ने सुनाई यह सजा…
Uttarakhand : प्रदेश में कम हुई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटों में मिले 1942 नए संक्रमित, 52 की मौत
Breaking: पोथिंग के पास मैक्स खाई में गिरी, पिता की मौत और नाबालिग पुत्र घायल
Almora : कम हुआ पर थमा नही कोरोना का प्रकोप, आज मिले 102 संक्रमित
Almora : ठेंगे पर नियम रखने वालों की कार व स्कूटी की सीज, लमगड़ा में मेडिकल स्टोरों में चेकिंग