— सुयालबाड़ी से अनूप सिंह जीना की रिपोर्ट —
अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में क्वारब के पास सड़क धंसने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। सड़क की सपोर्टिंग दीवार बरसात के दौरान ढह जाने के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। यहां से गुजरने वाले वाहनों को सचेत करने के लिए धंस रही सड़क पर सुरक्षा चिन्ह व पत्थर रख दिये गये हैं, लेकिन सड़क मार्ग में तत्काल जीर्णोद्धार किया जाना आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग एक व्यस्तम मार्ग में शामिल हैं। दो जनपदों को आपस में जोड़ने वाले इस एनएच से रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। इस सड़क मार्ग में इन दिनों क्वारब के निकटवर्ती हनुमान मंदिर के पास अचानक सड़क की सपोर्टिंग दीवार ढह गई है। जिससे सड़क में धंसाव हो रहा है। हालत यह है कि कभी भी यह सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो सकती है। सड़क के दूसरी ओर गहरी खाई में स्थित कोसी नदी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड : यूपी के इस सांसद ने दिखाई सत्ता की हनक, पवित्र जागेश्वर धाम में की गाली गलौज
सम्भावित दुर्घटना से बचने के लिए यहां तत्काल दीवार निर्माण कराया जाना चाहिए। यह मांग स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय नागरिक कर रहे हैं। वहीं फौरी तौर पर फिलहाल यहां खतरे के संकेत चिन्ह व कुछ पत्थर धंस रही सड़क के चारों ओर रख दिये गये हैं। ताकि इन्हें देखकर वाहन चालक सावधान हो जायें और दुर्घटना की आशंका को टाला जा सके।
गजब : यहां तो दूल्हे को ही मंडप से उठा ले गये किन्नर, पुलिस पूछताछ में खुला इतना बड़ा राज…..