सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिले में आज कोरोना संक्रमण का एक नया मामला प्रकाश में आया और 08 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए 252 सैंपल भेजे गये हैं। अब 61 एक्टिव केसों में से 05 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा है जबकि 56 लोग घर में आईसोलशन में हैं। अब तक जिले में 49 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।