हल्द्वानी ब्रेकिंग : एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल था शिवालिक नगर में ट्रांसपोर्टर से लूट में शामिल -एसएसपी नैनीताल, सीएनई की खबर पर ऐसे लगी मोहर

हल्द्वानी। हल्दूचौड़ की शिवालिक नगर कालोनी से दो दिन पूर्व शाम को घर लौटे ट्रांसपोर्टर से लूट के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को…

हल्द्वानी। हल्दूचौड़ की शिवालिक नगर कालोनी से दो दिन पूर्व शाम को घर लौटे ट्रांसपोर्टर से लूट के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी फरार है। एसएसपी प्रीती प्रियदर्शनी ने यहां अब से कुछ देर पहले पत्रकारवार्ता में बताया कि इस लूटकांड में एक स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है। उसे दबोचने के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटरों के पास से लूटे गए एक लाख पांच सौ रुपये व व्यापारी की लाइसैंसी रिवाल्वर भी बरामद कर ली गई है। उनके हवाले से 315 बोर के दो तमंचे और उनके आठ कारतूस, एक देसी तमंचा और उसके दो कारतूस तथा एक चाकू भी बरामद किया गया है। उनके पास से लूट में प्रयुक्त हौंडा सिटी कार व एक बाइक भी बरामद हुई है। पकड़े गए दो आरोपी शाहजहांपुर के, एक हरदोई का और तीन आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। सीएनई ने कल ही अपने पाठकों को बता दिया था कि इस लूट में अपराधियों का शाहजहांपुर कनेक्शन सामने आ रहा है।
एसएसपी ने बताया कि इस लूट कांड के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई थी। सबसे पहली सफलता पुलिस को कल सवा पांच बजे के आसपास मिली जब पुलिस ने लालकुआं से दीपक व अरूणेश नामक दो संदिग्धों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की। थोड़ी सख्ती दिखाने पर पुलिस के सामने दोनों टूट गए और उन्होंने बताया कि शनिवार को ही शाम सवा नौ बजे बरेली के सैटेलाइट में मिलने की योजना है। इस पर अधिकारियों ने बरेली में लूटेरों के सुराग ढूंढने में लगी पुलिस टीम को सैटेलाइट बरेली रवाना होकर अपना जाल बिछाने के लिए निर्देश दिए। रात लगभग सवा नौ बजे पुलिस ने चारा अन्य लुटेरों को दबोचने में सफलता हासिल कर ली। इनमें भमौटा बरेली का मुनेंद्र शर्मा, हरदोई निवासी राजीव गुप्ता, सुभाषनगर बरेली का शोभित गुप्ता, शाहजहांपुर का कमल किशोर शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि उनका एक साथी प्रदीप तिवारी फरार है।
एसएसपी ने बताया कि बरेली निवासी दीपक बाजपेयी के पास से पुलिस को दो कारतूस, एक देसी रिवाल्वर और लूटे गए 14हजार पांच सौ रुपये भी मिले। जबकि मुनेंद्र शर्मा के पास से एक बाइक, एक कार हौंडा सिटी 110 और लूटे गए 18हजार 5सौ रुपये भी मिले। अरूणेश के हवाले से पुलिस को 14हजार रुपये व आधार कार्ड मिला। राजीव गुप्ता के पास से व्यापारी से लूटा गया लाइसैंसी रिवाल्वर व 17500 रुपये मिले।
हल्द्वानी न्यूज : एक हादसा और मौत के जाल में परिवार

शोभित गुप्ता के पास से 315 बोर का एक तमंचा, उसके चार कारतूस व 18000 रुपये बरामद हुए। जबकि कमल किशोर के पास से 315 बोर का एक तमंचा, उसके चार कारतूस व 18000 हजार रुपये बरामद हुए। उनके एक साथ फरार है। एसएसपी ने बताया कि इस लूटकांड में एक स्थानीय व्यक्ति की संलिप्तता भी सामने आई है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस की टीम में लालकुआं कोतवाल सुधीर कुमार,एसएसआई रोहतास सिंह,, एसआई संजय बृजवाल, कमित जोशी, संजीत राठौर, दिनेश जोशी, कांस्टेबल आनंदपुरी, तरूण मेहता,सुरेंद्र शिंदे व वीरेंद्र चौहान एसओजी की टीम में इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी, हवलदार दीपक अरोड़ा, कांस्टेबल चंदन नेगी, भानु प्रताप और जितेंद्र कुमार जबकि सर्विलांस टीम में कांस्टेबल गिरीश भट्ट, किशन चंद्र शर्मा व एसएसआई मुनव्वर हुसैन आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *