ChamoliUttarakhand

चमोली में चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिरा

Uttarakhand News | उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाले ज्योतिर्मठ-नीति-मलारी नेशनल हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां तपोवन से आगे सालधार के पास चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया। राहत की बात ये है कि इस दौरान हाईवे से कोई गुजर नहीं रहा था। इस भूस्खलन में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। चट्टान गिरने के बाद हाईवे बंद हो गया था जिसे अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। पहाड़ी से गिरने का वीडियो भी सामने आया है।

34 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से नीति मलारी नेशनल हाईवे पर पहाड़ का बड़ा सा हिस्सा भरभराकर गिर गया। पहले पहाड़ से छोटे-छोटे पत्थर गिरे और फिर अचानक से पूरी पहाड़ी ही ढह गयी, जिसके बाद हाईवे पर चारों तरफ धूल का गुबार ही दिख रहा है।

बता दें कि पहाड़ी इलाके में भी बीते दो दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही थी, जैसे ही सोमवार को चटक धूप निकली तो पहाड़ी टूटने लगी। इससे पहले 28 फरवरी को भी चमोली जिले में ही बदरीनाथ धाम से आगे माणा के पास एवलॉन्च आया था, जिसमें बीआरओ के 54 मजदूर दब गए थे। तीन दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना और आईटीबीपी के जवान ने 46 मजूदरों को तो बचा लिया था, लेकिन 8 मजदूरों की मौत हो गई थी।

 

 

मोटाहल्दू के पास मजदूरों की झोपड़ियों में आग लगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती