चमोली में चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिरा

Uttarakhand News | उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाले ज्योतिर्मठ-नीति-मलारी नेशनल हाईवे पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां तपोवन से आगे सालधार के पास चट्टान का बड़ा हिस्सा टूटकर हाईवे पर गिर गया। राहत की बात ये है कि इस दौरान हाईवे से कोई गुजर नहीं रहा था। इस भूस्खलन में किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। चट्टान गिरने के बाद हाईवे बंद हो गया था जिसे अब यातायात के लिए खोल दिया गया है। पहाड़ी से गिरने का वीडियो भी सामने आया है।
34 सेकेंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से नीति मलारी नेशनल हाईवे पर पहाड़ का बड़ा सा हिस्सा भरभराकर गिर गया। पहले पहाड़ से छोटे-छोटे पत्थर गिरे और फिर अचानक से पूरी पहाड़ी ही ढह गयी, जिसके बाद हाईवे पर चारों तरफ धूल का गुबार ही दिख रहा है।
बता दें कि पहाड़ी इलाके में भी बीते दो दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही थी, जैसे ही सोमवार को चटक धूप निकली तो पहाड़ी टूटने लगी। इससे पहले 28 फरवरी को भी चमोली जिले में ही बदरीनाथ धाम से आगे माणा के पास एवलॉन्च आया था, जिसमें बीआरओ के 54 मजदूर दब गए थे। तीन दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना और आईटीबीपी के जवान ने 46 मजूदरों को तो बचा लिया था, लेकिन 8 मजदूरों की मौत हो गई थी।
सालधार-तपोवन के पास अवरूद्ध ज्योतिर्मठ-नीति-मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात हेतु खुल गया है। pic.twitter.com/qPg28Tu15p
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) March 3, 2025