सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
तहसील कपकोट के नगर पंचायत तिरुवाण वार्ड में भगवान कालक्षण देव मंदिर के समीप खड़िग का विशालकाय पेड़ एक मकान की छत में गिर गया। जिससे गौशाला व आंगन आदि क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पीड़ित का परिवार घटना में बाल—बाल बच गया। गनीमत रही मकान को नुकसान के अलावा अन्य कोई क्षति नहीं हुई। नायब तहसीदार ने घटना का मौका मुआयना किया और रिपोर्ट तहसीलदार को सौंपी।
गुरुवार की सुबह नगर पंचायत कपकोट में बड़ा हादसा टल गया। वर्षों पुराना खड़िग का विशालकाय पेड़ रमेश राम पुत्र भीम राम के मकान की छत में गिर गया। घटना के समय रमेश राम की बेटी घर के भीतर थी। वह बाल—बाल बच गई। गनीमत रही मकान के अलावा अन्य जनहानि नहीं हुई। उनके मकान का आंगन, सीढ़ियां, सुरक्षा दीवार, पानी की टंकी, गौशाला और मेन गेट क्षतिग्रस्त हो गया है। पेड़ गिरने से वहां कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। सभासद तनुज तिरुवा ने तत्काल आपदा कंट्रोल रूम को सूचना दी।
उन्होंने बताया कि पेड़ काफी बड़ा था और मंदिर के समीप होने के कारण उसे काटा भी नहीं जा सकता था। उन्होंने बताया कि बड़ी घटना टल गई लेकिन काफी नुकसान हो गया है। पीड़ित ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उपनिरीक्षक कुंदन प्रसाद, राजवीर सिंह, फायर सर्विस प्रभारी शत्रुघन सिंह, दीपक बिष्ट, एसडीआरएफ के प्रभारी हृदयेश परिहार, टीका सिंह, रोहित कांडपाल, वन विभाग के गजेंद्र गढ़िया, ऊर्जा निगम के गोपाल सिंह कुंवर आदि घटना स्थल पहुंच गए। उन्होंने पेड़ को मकान की छत से हटाना शुरू कर दिया है। इधर, नायब तहसीलदार पूजा शर्मा ने मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि नुकसान की रिपोर्ट तहसीदार को सौंप दी गई है।
Breaking: बागेश्वर में आज 68 नए कोरोना संक्रमित, 91 मरीज हुए स्वस्थ
Bageshwar : पुण्य तिथि पर याद किए गए पंडित जवाहर लाल नेहरू, जरूरतमंदों को बांटा राशन
Bageshwar : लो, अब नाबालिग भी चरस बेचने निकला, पुलिस ने 646 ग्राम चरस के साथ पकड़ा
Bageshwar : रेडक्रास की टीम ने ग्रामीणों को बांटे मास्क व साबुन, पल्स व तापमान जांचा और किया जागरुक
Corona update : आज 6306 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 2146 नए संक्रमित
Uttarakhand : पुलिस के हत्थे चढ़ा Ib का फर्जी JCO, विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी