Big Breaking, Uttarakhand : वीडियो कॉल पर दिखाता था लड़की की अश्लील ​वीडियो, फिर शुरू हो जाता था blackmailing का खेल, अपनी उम्र का भी ख्याल नही, पढ़िये पूरी ख़बर…..

सीएनई रिपोर्टर, चंपावत सोशल मीडिया इन दिनों साइबर क्राइम का साधन बनता जा रहा है। ताजा मामले में चंपावत पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को…

सीएनई रिपोर्टर, चंपावत

सोशल मीडिया इन दिनों साइबर क्राइम का साधन बनता जा रहा है। ताजा मामले में चंपावत पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जो whatsup पर वीडियो कॉल के जरिये लोगों को blackmail कर रूपये ऐंठता था। 52 साल के इस व्यक्ति की भरतपुर से गिरफ्तारी हुई है। यह पहले व्हट्सअप पर वीडियो कॉल करता था, जहां एक अज्ञात लड़की का नग्न वीडियो शुरू हो जाता था। उसके बाद वीडियो देख चुके व्यक्ति की रिकार्डिंग कर उसे ब्लैकमेल करने का खेल शुरू हो जाता था।


दरअसल, मामला यह है कि गत 21 मार्च को शिक्षा विभाग चम्पावत में कार्यरत कर्मचारी मिंटू राणा पुत्र स्व. इन्द्र सिंह राणा, निवासी लामाखेड़ा, सितारगंज, जिला ऊधमसिंह नगर को एक अज्ञात व्यक्ति की उनके whatsapp number पर वीडियो कॉल आई। जैसे ही उन्होंने यह कॉल रिसीव की, सामने एक नग्न महिला अश्लील हरकतें कर रही थी। करीब डेढ़ मिनट बाद वीडियो कॉल कट जाती है। फिर अचानक उनके व्हट्सअप पर एक वीडियो रिकॉर्डिंग भेज दी जाती है। जिसमें एडिट करके ऐसा दिखाया गया है कि पीड़ित व्यक्ति ही महिला से अश्लील बातें कर रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

सड़क मार्ग से महज सात घंटे में होगी दिल्ली से कुल्लू की यात्रा : गडकरी

यह देख मिंटू राणा के होश उड़ गये। blackmailer ने फिर 22 मार्च को वाट्सअप मैसेज कर मिंटू पीड़ित को आपत्ति जनक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी दे डाली। कहा कि यदि ऐसी बेइज्जति से बचना चाहते हो तो तुरंत 10,300 रुपये भेजो। राणा ने अपनी इज्जत के खातिर उक्त धनराशि ब्लैकमेलर द्वारा दिए गए account में डाल दी। इसके बाद भी यह सिलसिला यहीं नही रूका। यह अज्ञात व्यक्ति बार—बार रूपयों की डिमांड करने लगा। तंग आकर मिंटू राणा ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

Uttarakhand : वन दरोगा भर्ती परीक्षा पर आया नया अपडेट, इन दिनों होगी परीक्षा

पुलिस हिरासत में आरोपी 52 साल का अधेड़

जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चम्पावत कोतवाली में आइपीसी की धारा 384 एवं 67 आइटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया। इसके बाद कोतवाल शांति कुमार गंगवार के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने Surveillance, Phone Pay, Google Pay, Paytm, WhatsApp तथा बैंक की डिलेट के जरिए साइबर ब्लैकमेलर की पहचान उमरदीन (52) पुत्र अश्रु, निवासी ग्राम पछलेड़ी गुलपाड़ा, थाना सीकरी, जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में की। इसके बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए चम्पावत बाजार चौकी प्रभारी सोनू सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम भरतपुर भेजी गई। जहां उसने आरोपित उमरदीन को गांव पछलेड़ी, गुलपाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे चम्पावत लाया गया। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

UPSC Exam 2021 : NDA की परीक्षा स्थगित, जारी हुई नई तारीख

सीओ अशोक कुमार ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गंगवार के अलावा साइबर सैल प्रभारी हरपाल सिंह, चौकी प्रभारी सोनू सिंह, कांस्टेबल अब्दुल मलिक, मदन नाथ, पूरन आर्या, बिहारी लाल, सद्दाम हुसैन, भुवन पांडेय शामिल थे। इधर पुलिस ने आम जनता से आग्रह किया है कि कोई भी अंजान कॉल आने पर सावधान रहें। खास तौर पर वीडियो कॉल के जरिये यदि कोई उन्हें ब्लैकमेल करता है तो ब्लैकमेलर को एक पाई भी नहीं दें और तुरंत निकटवर्ती थाने में आकर मुकदमा दर्ज करें।

आपके लिए ख़ास

खो गया है पैन कार्ड? घर बैठे ऐसे बना सकते हैं डुप्लीकेट पैन नंबर, जाने पूरा प्रोसेस और फीस

क्या आप जानतें है आपके PAN Card पर लिखे नंबर में छिपी होती हैं कई रोचक जानकारियां

आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठे ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका

नहीं गलेगा-सालों चलेगा नया PVC आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे मंगाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *