सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले में बारिश का दौर जारी है। जिसके कारण एक व्यक्ति का मकान ध्वस्त हो गया है। दस सड़कों पर मलबा आने से आवागमन पूरी तरह बंद है। बीस हजार से अधिक जनसंख्या यातायात व्यवस्था से वंचित हो गई है।
बारिश के कारण् तहसील गरुड़ के पोखरी गांव निवासी धरम राम पुत्र गोपाल राम का मकान ध्वस्त हो गया है। परिवार के पांच सदस्यों ने भाई के घर में शरण ली है। बारिश के कारण गरुड़- द्यौनाई, सातचौंरा-जल्थाकोट, असों-बसकुना, भयूं-गुलेर, बिजौरीझाल-ओखलसों, कपकोट-तेजम,सिमगड़ी- महरूड़ी, रिखाड़ी-बाछम, धरमघर-माजखेत, कंधार-लोहागड़ी आदि सड़कें बंद हो गई हैं। जिससे लगभग बीस हजार की जनसंख्या प्रभावित हो गई है।
नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। भारी मात्रा में सिल्ट आने से पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई हैं। शुक्रवार को सरयू 866.30 मीटर, गोमती 863.10 मीटर और बैजनाथ बैराज 1112.20 मीटर पर है। सुबह आसमान में हल्के बादल रहे और दिन में धूप निकली। शाम होते ही फिर आसमान बादलों ने घेर लिया है। जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं। सिंचाई विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में बागेश्वर और गरुड़ में 25 एमएम और कपकोट में 35 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बारिश के कारण दस सड़कें आवागमन के लिए बंद हैं। जिन्हें लोडर मशीनों से खोला जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आठ और नौ अगस्त भारी बारिश की संभावना है और अलर्ट जारी किया गया है।