Bageshwar News: वाहन की टक्कर जिंदगी व मौत के बीच जूझ रही बालिका, मामा ने एसपी को सुनाई दास्तान, चालक से इलाज का खर्चा दिलाने की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसड़क हादसे में घायल भांजी के इलाज के लिए एक नेपाली मजदूर परेशान होकर न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सड़क हादसे में घायल भांजी के इलाज के लिए एक नेपाली मजदूर परेशान होकर न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। थक हार कर शुक्रवार को वह अपनी पीड़ा लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। यहां उसने कप्तान अमित श्रीवास्तव को अपनी दास्तान सुनाई। उसने बताया कि उसकी भांजी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। उसने हादसे के जिम्मेदार चालक से उपचार का खर्चा दिलाने की मांग की है।

पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में मूल रूप से नेपाल हाल कपकोट निवासी गणेश थापा ने अपनी पीड़ा लिखी है। गणेश का कहना है कि 24 जुलाई को उसकी भंजी तारा दुकान से सामान लेकर लौट रही थी। इसी दौरान सरयू पुल पर वाहन संख्या यूके 02 ए-7396 के चालक रोहित ने जानबूझ कर मेरी भांजी तारा पुत्री दलबहादुर को टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। अब उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। अब चालक रोहित देवली घायल भांजी का इलाज नहीं करा रहा है, उल्टा उन्हें धमकी दी जा रही है। उन्होंने पुलिस से चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने और भांजी के इलाज में धनराशि दिलाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *