सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। धारानौला क्षेत्र में सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फैला आवागमन बाधित करने वाले ठेकेदार का पुलिस ने 10 हजार का चालान काट दिया।
जानकारी के अनुसार प्रभारी चौकी धारानौला आनन्द बल्लभ कश्मीरा ने पुलिस टीम के साथ धारानौला चौकी क्षेत्र में अतिक्रमण/ रेता बजरी रखकर जनमानस के आवागमन में बाधा पहुंचाने वालो के विरुद्ध अभियान चलाया।
दौराने चेकिंग धारानौला क्षेत्र में सड़क पर रेता, बजरी, इंट डालकर यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध धारा 83 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 10,000 रुपये का चालान किया गया। साथ ही रेता बजरी व अन्य सामग्री को सड़क से शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया।