किच्छा। विवाह समारोह से वापस लौट रहे वधू पक्ष के रिश्तेदारों से भरी एक कार के हादसाग्रस्त होने पर दुल्हन की मां समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने चिकित्सालय में दम तोड़ा। हादसे की वजह मॉर्निंग वॉक कर रहे एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में चालक का कार से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है। इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक कार सवार महिला ने चिकित्सालय में दम तोड़ा।
मिल रही जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को किच्छा के बसंत गार्डन निवासी जगदीश गोयल की पुत्री का गदरपुर में विवाह था। विवाह समारोह से रॉकी गोयल पुत्र सुरेंद्र गोयल, अनिता पत्नी मदन गोपाल, कुसुमलता पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा, मंजू पत्नी जगदीश व निर्मला देवी पत्नी सुरेंद्र गोयल कार द्वारा वापस आ रहे थे। मंगलवार सुबह कार मॉर्निंग वॉक कर रहे एफसीआई में कार्यरत चरन सिंह आयु 40 पुत्र तेज सिंह निवासी किशनपुर किच्छा को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई।
इसके बाद कार चरन सिंह को रौंदते हुए खाई में पलट गई। दुर्घटना में चरन सिंह के साथ ही कार सवार कुसुमलता पत्नी ज्योति प्रकाश शर्मा उम्र 55 वर्ष, निवासी पुरानी गल्ला मंडी किच्छा, मंजू पत्नी जगदीश उम्र 62 वर्ष निवासी बसंत गार्डन किच्छा की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग घायल हो गए थे। जिनका रुदपुर अस्पताल में उपचार चल रहा था। इस बीच उपचार के दौरान एक और महिला ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद मृतकों की संख्या चार हो गयी है।