HomeUttarakhandBageshwarउत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भूकंप से डोली धरती, 2.5 रही तीव्रता

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भूकंप से डोली धरती, 2.5 रही तीव्रता

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। बागेश्वर जिले में रात 12 बजकर 6 मिनट 17 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 मापी गई। वहीं, भूकंप का केंद्र सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे रहा।

वहीं बीती सोमवार की शाम 7 बजकर 20 मिनट 28 सेकेंड पर पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई। इसका केंद्र भी सतह से करीब 10 किलोमीटर नीचे रहा।

इसके अलावा रविवार 16 जनवरी को भी चमोली में सुबह 3:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र चमोली के जोशीमठ से पश्चिम की ओर 23 किलोमीटर दूर और सतह से करीब 5 किलोमीटर नीचे था। News WhatsApp Group Join Click Now

गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक लगातार 3 दिन भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल है। बता दें कि, चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी भूकंप के लिहाजा से काफी संवेदनशील हैं। यहां अलग-अलग हिस्सों में समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। हालांकि, हाल में आये भूकंप के झटकों से अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में चार मरीजों की मौत, नैनीताल, देहरादून, यूएस नगर में हालात चिंताजनक

भर्ती-भर्ती-भर्ती : BSF में 2700 से अधिक कॉन्सटेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub