सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी के सख्त निर्देशों के अनुपालन में आज शहर में तमाम जगहों पर पुलिस का कड़ा पहरा है, ताकि थर्टी फर्स्ट के जश्न की आड़ में कहीं भी हुड़दंग नहीं होने पाए।पुलिस पैनी निगाह रखे हुए है। चप्पे—चप्पे पर रात पुलिस की गश्त चल रही है।
एसएसपी के निर्देशानुसार शहर व आसपास पिकनिक स्पाटों, होटलों, बार एवं रिसार्टों पर थर्टी फर्स्ट व नववर्ष के जश्न मनाने के दौरान कहीं हुड़दंग न हो, इसके लिए इन जगहों पर पुलिस का सख्त पहरा लगाया गया है। इसके अलावा कहीं पर्यटकों को परेशानी नहीं होने पाए, इस बात का भी ध्यान दिया जा रहा है।
पुलिस पार्टियां सड़कों पर गश्त कर रही हैं। हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ओवर स्पीड व खतरनाक ड्राइविंग करने वाले चालकों, नशे में गाड़ी चलाने वालों एवं बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर पुलिस की नज़र है। इसके लिए चेकिंग की जा रही है। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया है।