श्रीनगर। कश्मीर में सोमवार शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गए। मौसम विभाग ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में सोमवार शाम कम तीव्रता वाले भूकंप के दो बार झटके महसूस किये गए।
मौसम विभाग राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के हवाले से बताया कि जम्मू-कश्मीर में आज शाम 7:01 बजे रिएक्टर स्केल पर 5.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गए। उल्लेखनीय है कि देश में एनसीएस भूकंप गतिविधि पर नजर रखने के लिए एक प्रमुख एजेंसी है। पहले भूकंप का केंद्र पहले पाकिस्तान में माना जा रहा है।
जम्मू कश्मीर में भूकंप का दूसरा झटका शाम 07:07 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई। इसका केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर माना जा रहा है। अधिकारियों ने बताया की शुरुआती रिपोर्ट में भूकंप से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
उत्तराखंड में ओमिक्रोन तीन नए मामले, इन जिलों में मिले है नए केस