HomePublic Problemरुद्रप्रयाग न्यूज : भीरी —गिंवाली, बरम्वाड़ी-फेगू-टेमरिया-नागजगई को मिली मोटर मार्ग की सौगात

रुद्रप्रयाग न्यूज : भीरी —गिंवाली, बरम्वाड़ी-फेगू-टेमरिया-नागजगई को मिली मोटर मार्ग की सौगात

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने 5.25 करोड़ की लागत से बनने वाली 6 किमी लंबी बरम्वाड़ी-फेगू-टेमरिया-नागजगई रोड कटिंग का शिलान्यास किया। राष्ट्रीय राजमार्ग रूद्रप्रयाग-गौरीकुंड नेशनल हाइवे के भीरी-गिवांली गांव से यह लिंक-रोड़ फेगू, टेमरिया, बरम्वाड़ी,नागजगई में जखोली-गुप्तकाशी स्टेट हाइवे पर मिलेगी‌। लिंक रोड़ के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों की बरसों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी।

केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित व बरम्वाड़ी गांव के निवासी पुरुषोत्तम तिवाड़ी कहते हैं इस इलाके में मोटर रोड़ के लिए बीते विधानसभा व लोक सभा चुनावों के बहिष्कार के लिए आंदोलन की तैयारी में थे। विधायक मनोज रावत ने ग्रामीणों को सांत्वना देते हुए गांव तक मोटर रोड़ पहुंचाने का वादा किया था, जिस पर अब काम शुरू हो गया है। लिंक रोड़ के शिलान्यास होते ही इस इलाके के लोगों में उत्साह का माहौल है। मोटर रोड़ शिलान्यास सेरेमनी कार्यक्रम में बरम्वाड़ी के ग्राम प्रधान अनूप रावत सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

उत्तराखंड की लेटस्ट ख़बरों के लिए ज्वाइन करें हमारा Whatsapp Group, Join Now

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments