बागेश्वर। जिला चिकित्सालय के सीएमएस की सख्ती अराजक तत्वों को रास नहीं आ रही है। चिकित्सालय परिसर में सीएमएस ने अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश को रोका तो असामाजिक तत्व गेट में लगी चेन को ही तोड़ दे रहे हैं। एक सप्ताह में दूसरी बार असामाजिक तत्वों ने चेन तोड़ दी है।
सीएमएस विनोद टम्टा ने चिकित्सालय की काफी व्यवस्थाएं सुधारने के लिए ठोस प्रयास किए। उनके द्वारा की जा रही सख्ती से जहां आम जन को सुविधा मिल रही है, वहीं इससे असामाजिक तत्वों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : इन पर्वतीय रूट के लिए दोबारा शुरू हुई रोडवेज बस सेवाएं
चिकित्सालय के गेट को खोलने के लिए सीएमएस द्वारा एक पीआरडी जवान की तैनाती की है जो कि अनाधिकृत रूप से वाहनों के प्रवेश को रोकता है, जिससे कई वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। कई वाहन चालक रात को चिकित्सालय में पूर्व में वाहन खड़े करते थे जो कि इन दिनों वाहन खड़े नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
नैनीताल : पहाड़ों को जाने वाले ये मार्ग भी खुले, ये रहा ताजा रूट अपडेट
असामाजिक तत्वों द्वारा पिछले एक सप्ताह में गेट में लगे ताले को दो बार तोड़ने का प्रयास किया तथा गेट को बंद करने वाली चेन तोड़ दी है। जिससे पीआरडी जवान की मुश्किल बढ़ने लगी है।
उत्तराखंड ब्रेकिंग : स्पा सेंटर संचालक ने खुद को गोली मार दे दी जान, हड़कंप