दु:खद सूचना : सीएनई संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार आनंद नेगी का मकान ढहा, पोता—पोती की मौत, पत्रकार नेगी की कुशलता की करें कामना
सीएनई रिपोटर
भारी बारिश लगातार कहर ढ़ाने लगी है। यहां गत रात्रि तहसील भिकियासैंण के थाना भतरौजखान अंतर्गत ग्राम रापड़ में सीएनई संवाददाता व अमर उजाला के पूर्व उप संपादक वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी का नव निर्मित मकान ढह गया। मकान के भारी मलबे में मकान टूटने के बाद आनंद सिंह (उम्र 60-62 वर्ष), उनकी पत्नी उषा (उम्र 55 वर्ष), पोती किरण (उम्र 16 वर्ष) व पोता तनुज (उम्र 12 वर्ष) मलबे में दब गये। ग्रामीणों के द्वारा रात्रि में उषा पत्नी आनंद सिंह को सकुशल मलबे से बाहर निकाला गया। पुलिस/राजस्व बल द्वारा मौके पर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कार्य कर आज प्रातः किरण व तनुज को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया है। आनंद सिंह अभी मलबे में दबे हुए हैं, बचाव कार्य जारी है। हम ईश्वर से वरिष्ठ पत्रकार आनंद नेगी की कुशलता की कामना करते हैं। पत्रकार आनंद नेगी सल्ट, भिकियासैंण व रानीखेत से लगातार गत दिवस से बारिश की कवरेज कर रहे थे। बारिश से हुए नुकसान पर देर रात तक हमें उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ समाचारों का प्रेषण भी किया, लेकिन गत रात्रि को आपदा की चपेट में वह स्वयं आ गये। बताया जा रहा है यह हादसा रात एक बजे घटित हुआ है। समझा जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस समय परिवार के समस्त लोग गहरी नींद में सो रहे होंगे।