साहब, सड़क तो ठीक करा दो ! रामलीला—दुर्गा महोत्सव को आने वाले भी हैं परेशान

प्रतिनिधिमंडल के साथ लोनिवि पहुंचे सभासद अमित साह ‘मोनू’ अधिशासी अभियंता से मिला सकारात्मक आश्वासन सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यहां गैस गोदाम रोड में आधा—अधूरा निर्माण…




प्रतिनिधिमंडल के साथ लोनिवि पहुंचे सभासद अमित साह ‘मोनू’

अधिशासी अभियंता से मिला सकारात्मक आश्वासन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

समस्या को लेकर लोनिवि पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

यहां गैस गोदाम रोड में आधा—अधूरा निर्माण कार्य परेशानियों का सबब बन गया है। सड़क अत्यंत जीर्ण—क्षीर्ण दशा में है और उबड़—खाबड़ सड़क से उठने वाली धूल—मिट्टी से यहां से गुजरने वाले खासे परेशान हैं। इन दिनों चल रहे दुर्गा महोत्सव व रामलीलाओं में आने—जाने वालों को भी इससे काफी दिक्कत हो रही है। उक्त समस्या से लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने प्रांतीय खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता को आज मंगलवार को अवगत कराया।

प्रांतीय खंड अधिशासी अभियंता विजय कुमार से लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने एक शिष्टमंडल के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि गैस गोदाम रोड काफी जीर्ण—शीर्ण अवस्था में है। यहां निर्माण कार्य चल रहा था, जो कि काफी समय से रुका हुआ है। वहीं दूसरी ओर आजकल लक्ष्मेश्वर शहीद पार्क में दुर्गा महोत्सव तथा कर्नाटक खोला में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का आना—जाना लगा हुआ है और रोड की हालत खस्ता होने के कारण वहां पर कई वाहन सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। श्रद्धालुओं को इस रोड से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जिस पर अमित साह ‘मोनू’ को अधिशासी अभियंता विजय कुमार ने कहा कि ठेकेदार किसी निजी कारणों से रोड निर्माण का कार्य नहीं कर पा रहा है। अधिशासी अभियंता द्वारा आश्वासन दिया गया है कल से कोई ना कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर रोड के सुधारी करण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, जिससे लोगों की होने वाली परेशानियों को खत्म किया जा सके। प्रतिनिधिमंडल में बद्रेश्वर वार्ड के सभासद मनोज जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष सलमान अंसारी, पूर्व सैनिक नरेंद्र सिंह बिष्ट, पीयूष पांडेय, रोहित भोज आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *