Bageshwar News: जिले में धूमधाम से मनीं गांधी व शास्त्री जयंती, प्रभा​त फेरी, झंडारोहण, क्रास कंटी दौड़ के साथ हुए विविध कार्यक्रम, डीएम ने मातहतों को दिलाई शपथ

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजनपद में आज गांधी जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर में प्रभातफेरी निकाली गई। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी और पूर्व…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जनपद में आज गांधी जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर में प्रभातफेरी निकाली गई। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन किया गया। जिला मुख्यालय समेत विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी व स्व. लाल बहादुर शास्त्री द्वारा देश की प्रगति व समाज में समरसता के लिए दिए गए अपार योगदान के फलस्वरूप ही आज हम आजाद व समृद्ध भारत में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गॉधी जी के सिद्धांत सत्य अंहिसा, अन्तोदय आदि न केवल प्रासांगिक है, बल्कि भारतीय समाज की एक मजबूत जड़ के रूप में स्थापित है। उन्होंने गॉधी जी के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए एक बेहतर इंसान बनने का आह्वान किया और कहा कि सभी को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता, अहिंसा तथा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।

विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी एवं शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। जनपद के सभी कार्यालयों में जयंती कार्यक्रम आयोजित हुए। इससे पहले प्रात: 06 बजे चौक बाजार से प्रभात फेरी निकाली गयी, जो बस स्टेशन होते हुए नुमाईशखेत स्थित स्वराज भवन के समीप गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि के साथ सम्पन्न हुई। पुलिस लाइन में भी गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किये गए। अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश आर्या, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह सहित कलेक्टे्ट, कोषागार, निर्वाचन, आपदा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्या ने किया।

अनासक्ति आश्रम कौसानी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद किया गया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण सिंह बिष्ट ने गांधी व शास्त्री की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बीड़ी जोशी, गोविंद भाकुनी, जगदीश आर्या, जगदीश भंडारी, बच्चन राम, संजीव कुमार, मोहन बिष्ट आदि मौजूद थे।
क्रास कंट्री दौड़ हुई

बागेश्वर: खेल एवं युवा कलयाण विभाग ने गांधी जयंती पर क्रास कंट्री आयोजित की। धावकों को विधायक चंदन राम दास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चेतन और सुहानी प्रथम स्थान पर रहे। अव्वल रहे धावकों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। शनिवार को भागीरथी बाइपास से क्रास कंट्री को हरी झंडी दिखाते हुए विधायक दास ने कहा कि खेलों के जरिए भविष्य बनाया जा सकता है। क्रास कंट्री में शामिल धावकों को पूरे अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना है।

बालक एवं बालिका वर्ग 14 से 18 वर्ष की दौड़ के बालक वर्ग में चेतन प्रथम, मुकेश शर्मा द्वितीय, सागर टंगड़िया तृतीय, मनोज सिंह चतुर्थ, मोनित कुमार पंचम और रणजीत टंगड़िया छठे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुहानी आर्य प्रथम स्थान पर रही। जबकि ज्योति कोरंगा, निर्मला परिहार, कोमल खड़ाई, भावना भरड़ा, मनीष मेहता क्रमश: रही। ताइक्वांडो हाल में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने उन्हें पुरस्कृत किया। इस दौरान एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चंद्र उप्रेती, जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह, सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश आर्य, आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह आदि मौजूद थे। इधर, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डा. आशा तिवारी ने गांधी और शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर पुष्पांजिल अर्पित की।इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सोम्या भट्ठट, कनिका खेतवाल, डौली लोहनी, गीतांजलि भरड़ा, मनीषा शर्मा, रोहित खेतवाल, सौभाग्य साह, आयुष कोहली, हर्षिता पंत, शुभांगी जनौटी ने गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। खुशी दानू ने सरस्वती वंदना का गायन किया। नृत्य में खुशी, पूजा, मानवी, चांदनी, बबली अव्वल रहे। संचालन पलक हरड़िया और भावना दानू ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *