सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
भिकियासैंण तहसील मुख्यालय पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का धरना आज इकतीसवें दिन भी जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज सल्ट विकासखंड के पेंशनर्स ने धरना दिया।
आज आन्दोलन को समर्थन देने के लिए स्याल्दे की पूर्व प्रमुख श्रीमती गंगा पंचोली, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश घुघत्याल, बालम नाथ, कामरेड आनन्द नेगी, एडवोकेट जीएस चौहान आदि पहुंचे। धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुए गंगा पंचोली ने कहा कि, पूरे प्रदेश में पैंशनर्स, आशा वर्कर्स, उपनल कर्मचारी, बेरोजगार आदि आन्दोलन पर हैं। परन्तु इस सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है।
आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष तुला सिंह तड़ियाल ने कहा कि सरकार पेंशनर्स के आन्दोलन से घबराकर गोल्डन कार्ड के शासनादेश में कुछ संशोधन करने जा रही है, परन्तु हमारा आन्दोलन गोल्डन कार्ड के नाम पर की जा रही कटौती बन्द होने व काटी गई राशि के मय ब्याज वापस होने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया बन्द है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी दस प्रतिशत लोगों के भी कार्ड नहीं बने हैं, लेकिन कटौती बदस्तूर जारी है।
दूसरी ओर जिनके गोल्डन कार्ड बन चुके हैं उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। यह सरासर धोखाधड़ी है। बैठक को पूर्व प्रधानाचार्य मोहन सिंह बिष्ट, गंगा दत्त जोशी, डॉ. विश्वम्बर दत्त सती, शोबन सिंह मावड़ी, किसन सिंह मेहता, कुबेर सिंह कड़ाकोटी, खीमानंद जोशी, देब सिंह, मदन सिंह, बालम सिंह रावत, रमेश बिष्ट, मोहन सिंह नेगी, आनन्द प्रकाश लखचौरा, केशव दत्त ध्यानी, देवीदत्त लखचौरा, ललित सिंह, कमल नाथ, देव सिंह बंगारी आदि ने सम्बोधित किया। आन्दोलनकारियों ने सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की।