सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पारखेत गांव में दिन दहाड़े गुलदार धमक गया। जिसने घर के आंगन में बंधी बकरी को निवाला बना लिया। इससे गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने और बकरी पालक को मुआवजा देने की मांग वन विभाग से की है।
जिले के तमाम गांवों में इस बीच गुलदार का आतंक छाया हुआ है। ग्राम सभा पारखेत में दिन दहाड़े गुलदार धमक गया। तब लोग घरेलू काम पर लगे हुए थे। खेतों में महिलाएं घास आदि लेने गई थी। मवेशियों को जंगल ले जाने की तैयारी हो रही थी। स्थानीय निवासी मंजू देवी के आंगन में बकरियां बंधी थी।
जंगल की तरफ से गुलदार धमका और उसने ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। पूर्व प्रधान बैदीबगड़ नंदन सिंह कैड़ा ने बताया कि मंजू देवी की एक बकरी को गुलदार ने निवाला बना दिया है। उन्होंने कहा कि सैंज में भी गुलदार देखा जा रहा है। जिसके कारण लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं।
उन्होंने वन विभाग से प्रभावित बकरी पालक को मुआवजा देने और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते वन विभाग नहीं चेता तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।