Sports News: गोवा में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण व रजत पदक, भारतीय टीम में बनाई जगह, आल इंडिया सीनियर मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट

— अब स्पेन में खेलेंगे वर्ल्ड सीनियर मास्टर्स चैंपियनशिपसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/देहरादूनगोवा में चल रहे आल इंडिया सीनियर मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का…

— अब स्पेन में खेलेंगे वर्ल्ड सीनियर मास्टर्स चैंपियनशिप
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/देहरादून
गोवा में चल रहे आल इंडिया सीनियर मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। चार खिलाड़ियों ने स्वर्ण व रजत पदक जीतकर का चयन भारतीय टीम में हुआ है, जो अब स्पेन में होने वाले वर्ल्ड सीनियर मास्टर्स चैंपियनशिप में खेलेंगे।

टूर्नामेंट में गीता नेगी ने 2 स्वर्ण व 1 रजत, राजीव वर्मा ने 2 रजत जीता जबकि जगमोहन फर्तियाल व सुरेश कर्नाटक की जोड़ी चौथे स्थान पर रही। हल्द्वानी की गीता नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 स्वर्ण व 1 रजत प्राप्त किया। 55+ के महिला एकल के फाइनल में गीता नेगी ने तमिलनाडु की सुनीता स्वामीनाथन को सीधे सेटों में 21-10, 21-10 से हराकर स्वर्ण पदक अर्जित किया। गीता नेगी ने अपनी जोड़ीदार तमिलनाडु की सुजाना वेंग्लेट के साथ खेलते हुए फाइनल में मध्य प्रदेश की दिलान्ज़ व उल्का की जोड़ी को आसानी से 21 -14 व 21-12 से हराकर दूसरा स्वर्ण अर्जित किया।

इतना ही नहीं मिश्रित वर्ग में गीता नेगी अपने जोड़ीदार हरियाणा के राम लखन के साथ खेलते हुए फाइनल में तमिलनाडू की जोड़ी प्रभु नायक व सुजाना वेंग्लेट से 13-21 व 11-21 से हारकर स्वर्ण पदक से चूकी गीता नेगी की जोड़ी को रजत पदक प्राप्त हुआ।

60+ पुरुष एकल वर्ग में देहरादून के राजीव वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमी फाइनल में दिल्ली के पुरुषोत्तम जिंदल को 21-15 व 22-20 से हराया, लेकिन फाइनल में राजीव वर्मा केरल के रॉय केजे से 10-21 व 14-21 से हार गए और राजीव वर्मा को रजत पदक प्राप्त हुआ।राजीव वर्मा को दूसरा रजत पदक पुरुष युगल में प्राप्त हुआ। सेमी फाइनल में उन्होंने अपने जोड़ीदार बंगाल के बिभास चटर्जी के साथ खेलते हुए कर्नाटक के सशिधारण व बन्त्वाल सुनील की जोड़ी को आसानी से 21-17 व 21-16 से हरा दिया, लेकिन फाइनल में उनकी जोड़ी केरल के रॉय के जे व जोनसन की जोड़ी से 10-21 व 14-21 से हार गई।

60+ पुरुष युगल में अल्मोड़ा के जगमोहन सिंह फर्तियाल व सुरेश कर्नाटक की जोड़ी ने सुन्दर खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में टूर्नामेंट की नंबर एक जोड़ी कर्नाटक के सुधेश पी के व रामचंद्र की जोड़ी को आसानी से सीधे सेटों में 21-12 व 21-15 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया, किंतु सेमीफाइनल में उनकी जोड़ी टूर्नामेंट के विजेता केरल के रॉय के जे व जोनसन की जोड़ी से 15-21 व 15-21 हार गई। जगमोहन सिंह फर्तियाल व सुरेश कर्नाटक की जोड़ी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने उक्त खेल प्रदर्शन का ब्यौरा देते हुए बताया कि उक्त सभी खिलाडियों का चयन भारतीय टीम में हो गया है। यह टीम स्पेन में होने वाले वर्ल्ड सीनियर मास्टर्स चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व करेगी। इधर उत्तराखंड के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर श्री मनकोटी समेत उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक समेत उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *