Bageshwar News: इस विद्यालय में हुई प्रतियोगिताएं, भाष्कर व गौतम रहे अव्वल

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनेहरू युवा केंद्र सितंबर माह को देश भर में राष्ट्रीय पोषण माह रूप में मना रहा है। जिसके तहत मां उमा हाईस्कूल कपकोट…




सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नेहरू युवा केंद्र सितंबर माह को देश भर में राष्ट्रीय पोषण माह रूप में मना रहा है। जिसके तहत मां उमा हाईस्कूल कपकोट में पोस्टर प्रतियोगता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने पोस्टर बनाए और हर घर पोषण का संदेश दिया। राष्ट्रीय पोषण माह के क्रियान्वयन के एक हिस्से के रूप में विभिन्न मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया।

इस दौरान आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में भाष्कर बिष्ट प्रथम, गीता जोशी द्वितीय, काव्या दानू तृतीय, जूनियर वर्ग में गौतम दानू, हीना कपकोटी और वंशिता कपकोटी क्रमश: रहे। प्रतियोगिता के दौरान आयोजित कार्यक्रम में कुपोषण से मुक्ति, स्तनपान का महत्व, किचन गार्ड आदि पर चर्चा हुई। पोस्टरों के माध्यम से बच्चों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, नागरिक शिक्षा आदि के महत्व को समझाने की कोशिश की।

स्वयंसेवक उर्मिला बिष्ट ने कहा कि हम हर घर पोषण त्योहार के संदेश को आगे ले जा रहे हैं। जिसके चलते सितंबर को पोषण माह के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान बच्चों में कुपोषण की रोकथाम और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों के विषय पर बातचीत हो रही है। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक दीपक सिंह कपकोटी ने पोषण के मुख्य मुद्दों पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य गंगा सिंह बसेड़ा ने बच्चों के बनाए पोस्टरों की सराहना की और पोषण का महत्व विस्तार से उनके सम्मुख रखा। इस मौके पर उमेश जोशी, कमलेश गढ़िया आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *