Almora Breaking: शहर में सांस्कृतिक दलों व लोक कलाकारों ने दिखाए तीखे तेवर, छोलिया नर्तकों के साथ बाजार में प्रदर्शन, धरना, क्रमिक अनशन के साथ फूंक डाला राज्य सरकार का पुतला

— सांस्कृतिक दलों का आडिशन कराने का विरोधसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाप्रदेश में सांस्कृतिक दलों के आडिशन कराए जाने के विरोध में आज यहां लोक सांस्कृतिक दलों,…

— सांस्कृतिक दलों का आडिशन कराने का विरोध
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
प्रदेश में सांस्कृतिक दलों के आडिशन कराए जाने के विरोध में आज यहां लोक सांस्कृतिक दलों, रंग​कर्मियों व कलाकारों ने तीखे तेवर दिखाए। केवल धरना व सभा ही नहीं की बल्कि नारेबाजी के साथ राज्य सरकार का पुतला फूंक डाला और छोलिया नर्तकों के साथ पूरे बाजार में प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की।

कुमाऊं लोक कलाकार महासंगठन के बैनर तले पूर्वाह्न बड़ी संख्या में कलाकार व सांस्कृतिक दल यहां गांधी पार्क में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने आडिशन बंद करने की मांग को लेकर धरने के साथ क्रमिक अनशन शुरू किया और सभा कर सरकार को जमकर कोसा। इसके बाद चौघानपाटा में राज्य सरकार का पुतला फूंका और जोरदार नारेबाजी के साथ पूरे बाजार में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। यह जुलूस वरिष्ठ रंगकर्मी प्रकाश बिष्ट के नेतृत्व में निकला।

इधर क्र​मिक अनशन में आज कार्यकारी अध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव गोपाल चम्याल, वरिष्ठ रंगकर्मी किशन लाल, नैनीताल की रीना आर्या, बागेश्वर के अर्जुन देव, खटीमा से पुष्कर महर, देवेंद्र भट्ट, प्रकाश भट्ट, गीता सिराड़ी आदि बैठे। इस प्रदर्शन में महज अल्मोड़ा जिले से ही नहीं बल्कि बागेश्वर, हल्द्वानी, रामनगर, उधमसिंहनगर आदि क्षेत्रों के कलाकार व रंगकर्मी शाामिल हुए।
व्यापक समर्थन मिला

लोक कलाकारों के आंदोलन को आज पूर्व विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, सेवादल के संजय दुर्गापाल, नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील साह, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव गोपाल भट्ट, समाज सेवी प्रकाश रावत, मनोज बिष्ट आदि कई लोगों ने समर्थन दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *