Haldwani News: भाजपा ने बेरोजगारी चरम पर पहुंचाई—युवा कांग्रेस

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानीयुवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरनित बराड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारी को चरम पर पहुंचाने का काम किया है।…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी
युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरनित बराड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने बेरोजगारी को चरम पर पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सरकार की खिंचाई करते हुए कहा कि पहली बार प्रदेश में बेरोजगारी से तंग आकर युवा आत्महत्या कर रहे हैं।

श्री बराड़ आज यहां स्वराज आश्रम में पत्रकारों से मुखाबित हुए। जिसमें श्री बराड़ ने कहा कि उत्तराखंड में युवा पहली बार युवा बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है। इस बीच प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह प्रिंस ने कहा कि आज प्रदेश व देश में बेरोजगारी अपनी चरम पर है, लेकिन भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार अंधी—बहरी बनकर बैठी है।उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को अंबानी और अडानी के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है।

AICC सदस्य सुमित हृदयेश ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आए दिन उद्योग बन्द हो रहे हैं। भाजपा ने सिर्फ उत्तराखंड में तीन तीन मुख्यमंत्री थोपने का काम किया है, जिसका जवाब आने वाले समय में जनता देगी।

प्रेसवार्ता में संगठन के प्रदेश महासचिव गोविंद सिंह बिष्ट, जिलाध्यक्ष गजेंद्र गोनिया, प्रदेश महासचिव प्रदीप नेगी, प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार, जिला महासचिव जीवन बिष्ट, विधानसभा अध्यक्ष हल्द्वानी त्रिलोक सिंह कठायत, कविता माही, नेहा चौहान, तरनप्रीत सिंह, शानू अल्वी, नाज़िम अंसारी, मनीष चौहान, पंकज अधिकारी, गोविंद बिष्ट, प्रदीप बिष्ट,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *