University News: अल्मोड़ा विश्वविद्यालय ने इनके पंजीकरण और प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने व्यवसायिक एवं प्रोफेशनल कोर्सेज के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष/सेमेस्टर के लिए पंजीकरण और बीएड व…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने व्यवसायिक एवं प्रोफेशनल कोर्सेज के तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रथम वर्ष/सेमेस्टर के लिए पंजीकरण और बीएड व एमएड प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश परीक्षा की तिथि बढ़ा दी है।

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुशील कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2021-22 के लिए व्यवसायिक शिक्षा अध्ययन केंद्र और प्रोफेशनल कोर्सेज के तहत संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों (विधि एवं शिक्षा संकाय के अतिरिक्त) के प्रथम सेमेस्टर/प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों के पंजीकरण फार्म भरने की तिथि 10 सितंबर, 2021 से बढ़ाकर 23 सितंबर, 2021 तक कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी के आदेशों के क्रम में यह तिथि विस्तारित की गई है। जो छात्रों की परेशानी व हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. जोशी ने यह भी बताया है कि शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए बीएड एवं एमएड प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 सितंबर, 2021 के बदले 3 अक्टूबर को आयोजित होगी। साथ ही छात्र हितों को देखते हुए प्रवेश परीक्षा आवेदन फार्म भरने की अवधि 13 सितंबर से बढ़ाकर 23 सितंबर कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *