Big Breaking : अल्मोड़ा और रानीखेत में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

सीएनई रिपोर्टसीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/रानीखेत अल्मोड़ा और रानीखेत सहित सहित उत्तराखंड के विभिन्न पर्वतीय जनपदों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। अल्मोड़ा में आज सुबह…




सीएनई रिपोर्टसीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा/रानीखेत

अल्मोड़ा और रानीखेत सहित सहित उत्तराखंड के विभिन्न पर्वतीय जनपदों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। अल्मोड़ा में आज सुबह से ही घने बादल आसमान में छाये थे और दोपहर करीब सवा दो बजे से मुसलाधार बारिश शुरू हो गई है। इसके कुछ ही देर बाद रानीखेत में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक का येलो अलर्ट जारी किया है।

अल्मोड़ा की माल रोड में बारिश का नजारा
रानीखेत बाजार, माल रोड में बारिश का नजारा

अल्मोड़ा बाजार में बारिश

अल्मोड़ा में बारिश से जन जीवन अस्त—व्यवस्थ हो गया है। वैसे बीते कई दिनों से यहां देर रात और अल सुबह बारिश हो रही है, लेकिन अन्य जनपदों के मुकाबले कम बारिश दर्ज की गई है। फिर भी आज दोपहर से हो रही बारिश के बाद जहां लोगों को राहत मिली है, वहां दुश्वारियां भी बढ़ रही हैं। कई स्थानों पर नदी—नाले चौक होने की सूचना है। कुछ लोग घरों में पानी आने की शिकायत कर रहे हैं। रानीखेत बाजार में भी हर तरफ जल भराव की स्थिति देखी जा रही है।

वहीं मौसम विभाग ने आज रविवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के लिए कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 15 सितम्बर तक के लिए राज्य के पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में रविवार को पांच पर्वतीय जिलों में बारिश के दौर चलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार 13 सितंबर को नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश हो सकती है। 14 सितंबर को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ तथा 15 सितंबर को पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। समाचार लिखे जाने तक अल्मोड़ा में आका​शीय बिजली गिरने के साथ ही तूफान का दौर भी चलना शुरू हो चुका है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *