BageshwarUttarakhand

बागेश्वर : यहां अतिवृष्टि से मकान ध्वस्त- परिवार हुआ बेघर, पेड़ गिरने से बिजली लाइन क्षतिग्रस्त

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

बागेश्वर। जिले में बारिश होने से जन जीवन पटरी से उतरने लगा है। पिछले चार दिनों से सुबह लगभग चार घंटे तक झमाझम बारिश हो रही है। जिसके कारण सरयू, गोमती का जलस्तर भी बढ़ गया है। नदी कटाव होने से भूकटाव का भय बना हुआ है। नदियों की तरफ जाने से जिला प्रशासन ने रोक लगाई है।

जबकि शुक्रवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से भयूं-गडेरा, पंत क्वैराली, जखेड़ा-लमचूला, डंगोली-सैलानी, सिमगड़ी, शामा-गोगिना, कपकोट-कर्मी, बघर, धरमघर-माजखेत, पुड़कुनी, शामा-नाकुड़ी समेत 11 मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गए हैं। News WhatsApp Group Join Click Now

बागेश्वर : सेना में जाने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी, युवा कल्याणा विभाग देगा प्रशिक्षण

उधर, अतिवृष्टि से सिलड़ी गांव निवासी शंकर राम पुत्र दीवान राम का मकान ध्वस्त हो गया है। परिवार के छह सदस्य बेघर हो गए हैं। चौरासी नई बस्ती में नीरज कुमार पुत्र हरी राम का आवासीय मकान भी आंशिक क्षतिग्रस्त हो गया है।

इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि प्रभावितों को अहैतुक राशि के लिए कार्रवाई की जा रही है। बंद सड़कों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है।

बागेश्वर : सड़क निर्माण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया कलक्ट्रेट परिसर पर प्रदर्शन

कठायतबाड़ा में विद्युत आपूर्ति बाधित
बारिश के कारण लोनिवि दफ्तर कठायतबाड़ा के समीप एक पेड़ बिजली की लाइन पर गिर गया। जिससे लाइन को भारी क्षति हुई। कठायतबाड़ा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति घंटों बाधित रही। हालांकि भारी मशक्कत के बाद अपराह्न तक ऊर्जा निगम ने पेड़ हटाकर लाइन दुरुस्त की। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

बागेश्वर : 12 सूत्रीय मांगों को लेकर केएमवीएन कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती