Almora News: परचून की दुकान में अवैध शराब का धंधा, हजारों की शराब के साथ दुकानदार दबोचा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
परचून की दुकान में अवैध मदिरा का धंधा चल रहा था। पुलिस को भनक लगी, तो चेकिंग हो गई। जहां 12,480 रुपये की शराब बरामद हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जिले के दन्या थाना अंतर्गत उप निरीक्षक हरीश महर, आरक्षी देवेन्द्र चावला, महेश प्रसाद व प्रकाश नगरकोटी ने चेकिंग के दौरान खेती मोटरमार्ग में ग्राम कमुवाकुला के पास केसर सिंह पुत्र स्व. गोधन सिंह निवासी ग्राम खटियोला, थाना दन्या की परचून की दुकान से 38 बोतल अवैध मसालेदार शराब बरामद की। बरामद शराब की कीमत 12,480 रुपये आंकी गई है।
पुलिस टीम ने आरोपी केसर सिंह को गिरफ्तार कर थाना दन्या में धारा 60—आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया और आवश्यक कार्यवाही की। थानाध्यक्ष दन्या गोविन्द सिंह मेहता ने बताया कि आरोपी केसर सिंह की कमुवाकुला में परचून की दुकान है। उसके द्वारा शराब बेचने की सूचना पर कार्यवाही में अवैध शराब बरामद हुई है।