Almora News: 200 से अधिक युवाओं ने थामा कांग्रेस का दामन, शिखर होटल परिसर में बिट्टू कर्नाटक ने दिलाई सदस्यता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआज होटल शिखर के सभागार में अमन अंसारी तथा नवाज खान के नेतृत्व में 200 से अधिक युवक—युवतियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आज होटल शिखर के सभागार में अमन अंसारी तथा नवाज खान के नेतृत्व में 200 से अधिक युवक—युवतियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में पूर्ण विश्वास रखते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।

होटल शिखर के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कई लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों के कांग्रेस में शामिल होने का दावा किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने पार्टी में शामिल युवक—युवितियों का अभिनन्दन करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने उन्हें अंग वस्त्र भी भेंट किए। इस मौके पर श्री कर्नाटक ने उन्हें कांग्रेस के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि कांग्रेस सबसे बड़ी और प्रमुख पार्टी है, जिसका स्वतंत्रता आंदोलन में केन्द्रीय और निर्णायक प्रभाव रहा। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश शासन के विरोध में कांग्रेस एक प्रमुख और केन्द्रीय भागीदार बनी।

उन्होंने कहा कि देश के लिए कांग्रेस का योगदान अविस्मरणीय है, जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। श्री कर्नाटक ने कहा कि अब जनता ने जुमले वाली और अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली सरकार को भली—भांति परख लिया है। अब वह दिन दूर नहीं जब जनविरोधी सरकार उखड़ जाएगी और कांग्रेस सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आज महंगाई व बेरोज़गारी चरम पर पहुंच चुकी है और जनकल्याणकारी योजनायें बन्द हैं। इससे मौजूदा सरकार का जनविरोधी चेहरा साफ हो गया है।

इस मौके पर युवा नेता नवाज खान, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, सभासद तरन्नुम बी, हाजी मनन हुसैन,राजेश अलमिया, अशोक सिंह, आशीर्वाद गोस्वामी, गोपाल तिवारी, निजाम कुरेशी, एडवोकेट आसना परवीन, विनीता आर्या, सबीना अंसारी, कांग्रेस यंग सेवा ब्रिगेड के मनीष तिवारी, गौरव अवस्थी, रोहित शैली, राकेश बिष्ट, सुधीर गुप्ता, मोहम्मद निशाद, हेम चन्द्र जोशी, प्रकाश मेहता आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य अमन अंसारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *