Big News Almora: जब बच्चे को परिजन और परिजनों को पुलिस तलाशते रही

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा आखिर परिजनों को सौंप दिया बच्चा, डिजिटल वॉलिंटियर दीपक ने निभाई खास भूमिका अल्मोड़ा बाजार में एक 05 वर्षीय बच्चा परिजनों से…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

  • आखिर परिजनों को सौंप दिया बच्चा, डिजिटल वॉलिंटियर दीपक ने निभाई खास भूमिका

अल्मोड़ा बाजार में एक 05 वर्षीय बच्चा परिजनों से बिछुड़ा। तो उधर परेशान परिजन बच्चे की तलाश में लगे रहे, तो पुलिस बच्चे के परिजनों की खोज में जुटी रही। आखिर बच्चा सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। यह सब पुलिस के डिजिटल वॉलिंटियर दीपक गोस्वामी ने अथक प्रयास से हुआ, उन्हें ही यह ​बच्चा बाजार में रोते हुए मिला।

परिजनों ने बताया कि व सपरिवार विशाल मेगा हुआ यूं कि गत 04 सितंबर 2021 की सांय 06 बजे अल्मोड़ा पुलिस के डिजीटल वॉलिन्टियर दीपक गोस्वामी को अल्मोड़ा बाजार के मिलन चौक पर एक पांच साल का बच्चा रोते मिला। दीपक गोस्वामी ने उसका नाम व पता पूछा। इस पर बच्चे ने अपना नाम हृद्यांश तथा अपने पिता का नाम मनोज सुथा व माता का नाम सुनीता सुथा बताया। निवास बेस हास्पिटल बताया।

यह बच्चा काफी घबराया हुआ था और इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया। दीपक गोस्वामी ने बच्चे को कोतवाली अल्मोड़ा ले जाकर कोतवाली पुलिस को उसके बारे में बताया और पुलिस के सहयोग से बच्चे के परिजनों का पता लगाकर सम्पर्क उनसे संपर्क साधा। बाद में परिजनों के आने पर उन्हें बच्चे को सकुशल सौंप दिया।

मामला परिजनों के आने पर स्पष्ट हुआ। दरअसल, परिजन सपरिवार विशाल मेगामार्ट में सामान खरीद रहे थे। यूं ही खेलते—खेलते बच्चा अचानक बाहर चला गया और किसी को पता नहीं चला। जब उन्होंने उसकी काफी ढूंढखोज की और परिचजन बच्चा नहीं मिलने पर बहुत परेशान हो गये थे। वे तलाश कर ही रहे थे कि बच्चा बरामद होने की सूचना उन्हें मिल गई। अपने बच्चे के सकुशल मिलने के बाद परिजन काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने वॉलिंटियर दीपक गोस्वामी और अल्मोड़ा पुलिस का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *