AlmoraUttarakhand
Almora News: संत निरंकारी भवन में वृहद रक्तदान शिविर, निरंकारी परिवार ने दिया 52 यूनिट खून
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

संत निरंकारी चेरिटेबिल फाउण्डेशन दिल्ली की अल्मोड़ा शाखा द्वारा आज संत निरंकारी भवन अल्मोड़ा में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जिला अस्पताल के ब्लड बैंक का सहयोग लिया गया। इस शिविर में 52 यूनिट खून दान किया गया।
शिविर का उद्घाटन स्थानीय संयोजक खीम सिंह रैकुनी ने रिबन काटकर किया। जिसमें निरंकारी परिवार से जुड़े कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और 52 यूनिट रक्तदान जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया, ताकि जरूरतमंदों को समय पर खून मिल सके।
इस मौके पर निरंकारी परिवार के राम प्रकाश निरंकारी, किशन गुरुरानी, मनोहर लाल, कैलाश चन्याल, विनोद चंद्र, गोविंद गुरुंग, राम प्रसाद टम्टा, तारा बिष्ट, दलीप बत्रा, अनुराधा अग्रवाल, भगवती व चंपा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।