देहरादून। राज्य में एक बार फिर मौसम करवट बदलेगा, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का पूर्वानुमान जारी कर दिया है, मौसम के अनुसार राज्य के कुछ जिलों में येलो और कुछ में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 24, 25 और 28 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़ व बागेश्वर को येलो अलर्ट पर रखा गया है। यहां कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
यूएस नगर : दो अलग-अलग हादसों में महिला और एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर मौत
26 और 27 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही राज्य के पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली गिराने की संभावना है।
Uttarakhand : 66 लाख का कुत्ता ! International ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, खुले चौंकाने वाले राज….
मौसम विभाग के अनुसार संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने की घटनाएं हो सकती है। मलबा आने से सड़कें अवरुद्ध, नदियों में अतिप्रवाह व निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को पहाड़ों पर अनावश्यक यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।
Uttarakhand : सेल्फी का ऐसा खुमार कि गंगा नदी में जा गिरा युवक, लापता
हल्द्वानी ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ऑल्टो की चपेट में आया साइकिल सवार, दर्दनाक मौत