66 लाख का कुत्ता ! International ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, खुले चौंकाने वाले राज….

CNE REPORTER विदेशी नस्ल का कुत्ता गोल्डन रिट्रीवर खरीदने के एवज में 66 लाख से अधिक की ठगी करने वाला अफ्रीकी मूल का अंतरराष्ट्रीय साइबर…

CNE REPORTER

विदेशी नस्ल का कुत्ता गोल्डन रिट्रीवर खरीदने के एवज में 66 लाख से अधिक की ठगी करने वाला अफ्रीकी मूल का अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग डिंग बोबगा अब उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उत्तराखंड एसटीएफ ने इसकी बेंगलुरु से गिरफ्तारी की है। पुलिस गिरफ्त में इसने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं।

उल्लेखनीय है कि international cyber criminal डिंग बोबगा उर्फ ‘बॉबी इब्राहिम’ ने कुत्ता बेचने के नाम देहरादून में एक महिला से 66 लाख से भी अधिक रुपये ठग लिए थे, जिसके बाद से ही उत्तराखंड एसटीएफ उसकी तलाश में जुटी थी। बॉबी इब्राहिम मूल रूप से Republicans of Cameroon of Central Africa का रहने वाला है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

‘डिंग बोबगा क्लोवेस’ उर्फ ‘बॉबी इब्राहिम’के पास से पुलिस ने दर्जनों मोबाइल फोन, सिम कार्ड, लेपटॉप, एटीएम कार्ड व अन्य तरह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किये हैं। इसके बैंक अकाउंट जिसमें 13 लाख रुपए जमा थे, उसे STF ने फ्रिज करवा दिया है।

Uttarakhand : सेल्फी का ऐसा खुमार कि गंगा नदी में जा गिरा युवक, लापता

याद ​दिला दें कि जुलाई माह में देहरादून के मोथरोवाला निवासी एक महिला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि वो अपनी बेटी के जन्मदिन पर golden retriever breed dog उसे गिफ्ट करना चाहती थीं। 20 जून को उसने ‘जस्ट डॉयल’ पर संपर्क कर कुत्ते के बच्चे को खरीदने का ऑर्डर दिया। इसके बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने कुत्ते की बच्चे की कीमत 15000 बताई और पांच हजार रुपये एडवांस मांगे। बाकी रुपये डिलीवरी के बाद देने के लिए कहा गया। इस पर महिला ने पांच हजार रुपये खाते में जमा करा दिए। अगले दिन उनको एक मेल आया, जिसमें एक लाख 03 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। इस मांगी गई रकम को refundable बताया गया।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : तेज रफ्तार ऑल्टो की चपेट में आया साइकिल सवार, दर्दनाक मौत

इसके अगले ही रोज फिर महिला से एक लाख रुपये मांगे गये, ठग के झांसे में आई महिला ने यह भी जमा कर दिए। इस दौरान महिला को अपनी बातों में उलझाते हुए इस ठग ने कभी ऑनलाइन पेमेंट, कभी एडवांस भुगतान और कभी शिपिंग चार्जेस के नाम पर 66.39 लाख 600 रुपए अलग-अलग बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दिये गये।

इतनी रकम देने के बाद भी महिला के पास कुत्ते का बच्चा ​डेलिवर नही हुआ। तभी गत 03 जुलाई को मेल आया कि डॉगी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचाया गया है और डिलीवरी से पहले 25 लाख रुपये जमा कराने के लिए कहा गया। जिस पर महिला को शक हो गया और उसने साइबर थाने में तहरीर दे दी।

उत्तराखंड : यहां गहरी खाई में गिरी जेसीबी, एक की मौत, एक घायल

एसटीएफ से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। आरोपी ने जस्ट डॉयल वेबसाइट पर फर्जी कंपनी के नाम से तमाम जानकारियां डाल रखी थी। लोगों को भरोसे में लेने के लिए विदेशी नस्ल के कुत्तों की फोटो भी उसने अपलोड की थी। वह खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर लोगों से ठगी करता था।

जब कोई इसके झांसे में आ जाता तो वह कुत्ते के Insurance, Transportation, Registration जैसी तमाम औपचारिकताओं के नाम अपने अलग-अलग बैंक अकाउंट में कस्टमर से रकम transfer कराता था। फिलहाल एसटीएफ की जांच जारी है। निकट भविष्य में कई चौंकाने वाले अन्य खुलासे भी हो सकते हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *