सीएनई रिपोर्टर, लालकुआं
लालकुआं। बिन्दुखत्ता स्थित शहीद स्मारक पर नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत ठेका कर्मियों द्वारा किये जा रहे ईपीएफ और ईएसआई के भुगतान की मांग को लेकर धरने का कांग्रेस ने समर्थन करते हुए जमकर धरना-प्रदर्शन किया। इधर प्रदर्शनकारियों की मांग पर पहुंचे नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम राजेंद्र सिंह चौहान और ठेका कर्मियों की मांग को लेकर वार्ता के बाद धरना समाप्त किया गया।
यहां बिन्दुखत्ता पर्यावरण संरक्षण समिति के संरक्षक जीवन जोशी के नेतृत्व दर्जनों नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत फिंलिग और पैकिंग ठेका कर्मियों ने नैनीताल दुग्ध संघ में कांट्रेक्टर जय मां भगवती पिताम्बरी एंव रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज के ठेकेदारों द्वारा मासिक सैलरी से काटा गया ईपीएफ और ईएसआई का भुगतान किये जाने की मांग को लेकर बिंदुखत्ता शहीद स्मारक पर काम ठप कर जमकर धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद धरने के समर्थन में पहुंचे कांग्रेसियों ने ठेकेदारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया।
बड़ी खबर : काबुल एयरपोर्ट से भारतीयों समेत 150 लोगों को उठाने की खबर, तालिबान ने नकारा
उन्होंने कहा कि सभी दुग्ध संघ के सभी ठेका कर्मियों के मासिक भुगतान से 50 प्रतिशत उक्त ठेकेदारों द्वारा ईपीएफ और ईएसआई की धनराशि काटौती की जाती है लेकिन उक्त कर्मियों की मासिक सैलरी से काटी गई धनराशि का भुगतान ठेकेदारों द्वारा बीते 2018 से ईएसआई कार्यालय में जमा नहीं किया गया है जो बड़ा दूरभग्य है।
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द श्रमिकों का भुगतान किया जाए आगर जल्द ही दुग्ध संघ द्वारा कोई ठोस कारवाई नहीं की गई तो कांग्रेसी आन्दोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
Haldwani : लामाचौड़ क्षेत्र में मिला मादा गुलदार के शावक का शव, हड़कंप
इधर सूचना पर पहुंचे नैनीताल दुग्ध संघ के जीएम राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि वह अगस्त तक ईएसआई को जमा करे, ईपीएफ को लेकर चौहान ने बताया कि दो महीने पहले बोर्ड की बैठक हुई थी तो उसमें ईपीएफ जमा करने को लेकर ठेकेदार को दो महीने तक का समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार को निर्देशित किया गया। एक तारीख तक धनराशि का भुगतान किया जाएगा और अगर भुगतान नहीं किया गया तो ठेकेदार के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।
आ गई बच्चों के लिए DNA पर आधारित कोरोना वैक्सीन, जायडस कैडिला के टीके को DCGI की मंजूरी
धरना प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ नेता हरेन्द्र बोरा, जीवन कबडवाल, कुंदन मेहता, तराई भाबर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश पलडिंया, गोविंद दानू, चंदन बोरा, राधा दानू, सूरज बोरा, खिलाफ सिंह दानू, रूप सिंह जीना, मोहन कुडाई सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।