यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.53%, 12वीं में 97.88% छात्र पास

उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए। इस साल 10वीं में 99.53% और 12वीं में…


उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने आज यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए। इस साल 10वीं में 99.53% और 12वीं में 97.88% छात्र पास हुए हैंं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते है।

यूपी बोर्ड में हाईस्कूल में इस साल कुल 29,96,031 परीक्षार्थियों में से 29,82,055 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल दसवीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.53 है। इन परीक्षार्थियों में 16,76,916 छात्र और 13,19,115 छात्राएं हैं, जिनमें से 16,68,868 छात्र और 13,13,187 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.52 है और छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.55 है। अगर ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो इस साल भी छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 0.03 ज्यादा है। वहीं 82,238 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है।


UP Breaking : करंट लगने से पिता—पुत्र की दर्दनाक मौत, बिटिया की तीन माह बाद ही आनी थी बारात, घर में पसरा मातम

इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 26,10,247 परीक्षार्थियों में 25,54,813 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इन परीक्षार्थियों में 14,74,317 लड़के हैं और 11,35,930 लड़कियां हैं, जिनमें से 14,37,033 लड़के और 11,17,780 लड़कियां उत्तीर्ण हुई है। लडको का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.47 है तो वही लड़कियों का 98.40 है। पूरे में लड़कियां लड़कों से 0.93 प्रतिशत आगे है। 62,506 परीक्षार्थियों को सामान्य प्रोन्नति दी गई है।

Uttarakhand : आने वाली पीढ़ियों के हित में खोले हैं स्कूल, कुछ लोगों का काम ही आलोचना करने का : सीएम धामी

उत्तराखंड (बड़ी खबर) : विद्यालयों खोलने को लेकर आदेश जारी, SOP के तहत इन नियमों का स्कूलों को करना होगा पालन

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल ट्रेन रद्द

उत्तराखंड : इन तीन जनपदों को मिले नए ट्रेनी आईपीएस अफसर, पढ़िये कहां हुई प्रथम तैनाती

नहीं देखा होगा आपने ऐसा खौफनाक मंजर : यहां पलक झपकते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के साथ पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा हो गया जमींदोज, वीडियो भी देख लीजिए



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *