सीएनई रिपोर्टर, गरुड़
तहसील के राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल उड़खुली में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बरसात के मौसम में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वृक्षपुरुष किशन मलड़ा ने दो सौ पौधों का रोपण किया।
उड़खुली में पौधारोपण करते हुए वृक्षपुरुष किशन मलड़ा ने कहा कि रोपित पौधों की सुरक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि एक पौधे के पेड़ बनने तक नियमित रुप से उसकी देखभाल करें, तभी पौधारोपण की सार्थकता है। इस मौके पर शिक्षकों के साथ उन्होंने विद्यालय परिसर व विद्यालय के आसपास बंजर भूमि में बांज, बुरांश, देवदार, उतीस, सुरई, काफल आदि अनेक पौधों का रोपण किया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक उमेश जोशी, प्रधानाध्यापक शंकर लाल टम्टा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष चंदन लाल, सुरेश चंद्र, उमा देवी, नंदी देवी आदि मौजूद थे।