यूपी : बाराबंकी में डबल डेकर बस को ट्रक ने मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे में 18 की मौत, कई घायल, प्रधानमंत्री ने जताया दुःख

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात एक बस की ट्रक से टक्कर हो जाने से 18 लोगों की…

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात एक बस की ट्रक से टक्कर हो जाने से 18 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं। जिनका उपचार चल रहा है।

अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत ने बताया, जनपद बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात देर एक बस पर पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे 18 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में शिकार 19 लोगों का उपचार चल रहा है। इस घटना में जिला प्रशासन और पुलिस आपस मे मिलकर मामले को देख रहे हैं। बस में तकरीबन 65 लोग सवार थे। मामले की जांच की जा रही है। हादसे का शिकार लोग बिहार के सीतामढ़ी, सुपौल सहित विभिन्न जिलों के रहने वाले हैं।

GOVT. JOB ALERT : UKSSSC ने युवाओं के लिए निकाली भर्ती, इस तारीख से करें ऑनलाइन आवेदन

स्थानीय लोगों के अनुसार बाराबंकी में अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी के पुल पर डबल डेकर बस रात करीब एक बजे एक्सल टूटने से खराब हो गई थी। तेज बारिश के कारण बस को किनारे खड़ी करके चालक और परिचालक उसकी मरम्मत करवा रहे थे। इसी बीच लखनऊ की ओर से जा रहा तेज रफ्तार एक अनियंत्रित ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अधिकांश की मौत पर ही हो गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय भारी बारिश होने के चलते बचाव कार्य में भी समस्या आई है

जम्मू-कश्मीर ब्रेकिंग : किश्तवाड़ में बादल फटने से 5 की मौत, कई लापता

मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को अस्पताल ले जाने के साथ मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बस के यात्रियों को बाहर निकालने में सफलता पाई। राहत और बचाव का काम अभी जारी है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी के थाना रामसनेही घाट क्षेत्र हुई में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Uttarakhand : सीएम धामी की कैबिनेट बैठक संपन्न, प्रदेश में 01 अगस्त से खुलेंगे सभी स्कूल, कौसानी को नगर पंचायत का दर्जा, पढ़िये अन्य क्या लिए अहम फैसले……

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

यूपी के बाराबंकी में सड़क दुर्घटना की खबर से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैंने सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात की है। सभी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की जा रही है: पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी के बाराबंकी में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से प्रत्येक को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की असमय मौत की खबर से गहरा दुख हुआ है. दुख की इस घड़ी में मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

उत्तराखंड : इस दिन जारी होगा UK Board का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर करें चेक


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *