ऋषिकेश। यहां 12 साल के बच्चे के अपहरण को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आज (शनिवार) कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर के भट्टोवाला निवासी एक 12 वर्षीय बच्चे का एक अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ता ने परिजनों से 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
हालांकि परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने अलग-अलग टीमों को विभिन्न क्षेत्र में रवाना किया। आखिरकार पुलिस ने पांच घंटों की कड़ी मेहनत के बाद नगीना की तरफ से आती हुई एक रोडवेज बस से बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
पुलिस के अनुसार सभी आने जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा था कि इसी बीच नगीना की तरफ से आती हुई एक रोडवेज बस को रोककर चेक किया गया तो उसमें से बताए गए हुलिए वह पहनावे का एक बच्चा उम्र 12 वर्ष, उसके पास बैठा व्यक्ति फोटो से मिलान किया तो राजन उर्फ भोला मिला। जिस पर बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बताया जा रहा है कि बच्चे के पिता ऋषिकेश एम्स में सिक्योरिटी गार्ड इंचार्ज है। जिन्होंने पुलिस को बच्चे की जानकारी देते हुए आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
बड़ी खबर उत्तराखंड : यहां 12 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने मांगे 15 लाख, पुलिस की घेराबंदी
उत्तराखंड : पानी की टंकी में डूबने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, घर में मचा कोहराम