Bageshwar News: नगर में विक्षिप्त युवकों के आतंक से नागरिक परेशान, चाकू लेकर घूम रहा है एक विक्षिप्त

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर में विक्षिप्त युवकों के आतंक से परेशान हैं। गुरूवार को एक विक्षिप्त युवक सर में बांधे कपड़े में चाकूओं को रखकर एसबीआई तिराहे केपास कई देर तक खड़ा रहा। जिससे वहां से गुजरने वाले लोग घबरा गए। नागरिकों ने समाज कल्याण विभाग से विक्षिप्त लोगों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।नगर में पिछले कई दिनों से विक्षिप्त युवकों को आतंक बना हुआ है। गत दिनों एक विक्षिप्त युवक ने ताकुला रोड में एक वाहन पर कब्जा कर लिया था।तथा उसे चलाने का प्रयास किया जिससे दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे तथा एक
बड़ी घटना होने से बच गई थी। वहीं विक्षिप्त युवक लोगों का खाना भी छीननेकी घटना आम हो चली है। इधर एक बार फिर एक विक्षिप्त युवक सर व जेब मंे कई धारधार चाकू लेकर घूम रहा है। गुरूवार को यह युवक एसबीआई तिराहे के समीप खड़ा हो गया तथा अजीब सी हरकतें करने लगा जिससे वहां से गुजर रहे लोगों में भय रहा। वहीं महिलाएं व बच्चों को अधिक खतरा बना हुआ है। इधर क्षेत्रीय जनता ने समाज कल्याण विभाग व प्रशासन से विक्षिप्त युवकों सेनिजात दिलाने की मांग की है ताकि किसी प्रकार की घटना को रोका जा सके।