देहरादून। वन दरोगा भर्ती की परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वन दरोगा की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।
UKSSSC के अनुसार वन दरोगा की परीक्षा 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। आयोग द्वारा जल्द ही प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के लिए UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर जाना होगा।
परीक्षा 16 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक दो शिफ्टों में संपन्न कराई जाएगी। प्रथम पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा। वहीं द्वितीय पाली का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने कहा कि, 16 जुलाई को प्रस्तावित वन दरोगा परीक्षा को लेकर आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश के सभी 13 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं।
Uttarakhand Jobs : UKSSSC ने निकाली बंदीरक्षक के 213 पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल
उत्तराखंड : UKSSSC ने इन 513 पदों के लिए जारी की नियुक्त्यिां, पढ़िये पूरी ख़बर….