HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में मनाया वन महोत्सव, विविध प्रजाति...

Bageshwar News: देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में मनाया वन महोत्सव, विविध प्रजाति के पौधे रौपे और वृक्ष प्रेमियों को बांटे

बागेश्वर: देवकी लघु वाटिका मंडलसेरा में वन महोत्सव मनाया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपित किए गए। इसके अलावा तमाम स्थानों से आए वृक्ष प्रेमियों को पौधे वितरित किए गए। वृक्ष प्रेमी किशन मलड़ा ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर व गरुड़ मटेला में अकरकरा, अपराजिता, कासनी, पीली चमेली, मोगरा, लालजड़ी, मोरपंखी, निर्गुन्डी, तेजपत्ता, आंवला, पुत्रजीवा, हरड़, शिलिंग, जामुन आदि औषधीय प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। स्थानीय लोगों ने पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।
वृक्ष प्रेमी मलड़ा ने कहा कि वातावरण बदलने के साथ ही पर्यावरणीय असुंतलन हो रहा है। जिसका सीधा असर मानव व प्राणी जीवन पर पड़ रहा है। पहाड़ों में जंगलों में आगजनी घटनाएं वायुमंडल को प्रदूषित बना रहे हैं, वही बारिश का पानी तेज बहाव से मिट्टी का कटान कर बाढ़ व बादल फटने की स्थिति उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे जनधन की हानि हो रही है समय रहते इसे रोकना होगा अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने कहा स्वच्छ आबोहवा के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण जरूरी हैं। इस दौरान प्राचार्य डा. एसएस धपोला, डा. प्रेम सिंह मावड़ी, डा. दया सागर, डा. संजय गुरुरानी, डा. संदीप जोशी, डा. सीएस जोशी, डा. कैलाश प्रकाश चंदोला, जगदीश प्रसाद, दिनेश कुमार, राजकुमार, डा. केएस रावत, दिगम्बर सिंह परिहार, आंचल परिहार आदि मौजूद थे।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments