BageshwarUttarakhand
Bageshwar News: कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोतवाली पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। शराब तस्करी करने वालों पर कार्रवाई होने से हड़कंप मच गया है। जिले में पंजीकृत शराब की दुकानें होने के बावजूद कच्ची शराब भी बनाई जा रही है। जिस पर कोतवाली पुलिस की नजर है। पुलिस ने आरएफसी गोदाम भिटालगांव के समीप विनोद आर्य पुत्र भूपाल राम को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि आरोपित से कड़ी पूछताछ की जा रही है। कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई तय है। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। टीम में कांस्टेबल अशोक सिंह, भुवन बोरा आदि शामिल थे।