सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां प्रसिद्ध बेतालेश्वर मंदिर परिसर में सावन माह में पार्थिव पूजन रविवार 01 अगस्त को सामूहिक रूप से किया जायेगा। बेतालेश्वर मंदिर समिति अल्मोड़ा की मासिक बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि पार्थिव पूजन हेतु 25 जुलाई तक पंजीकरण जारी रहेंगे।
बैठक में वक्तओं ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस साल भी पार्थिव पूजन सामूहिक रूप से होगा। उन्होंने इसमें सम्मलित होने के इच्छुक लोगों से बांस गली स्थित माउंड वीडियोज प्रतिष्ठान के स्वामी राजेंद्र सिंह बिष्ट से संपर्क करने को कहा। तय हुआ कि सावन पर्व हरियाले व पार्थिव पूजन के दिन पौधारोपण भी किया जायेगा। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
रविवार को ग्राम पहल की प्रधान हेमा कनवाल मंदिर परिसर को सेनेटाइज भी किया। उनके प्रतिनिधि के तौर पर विनोद कनवाल भी मौजूद थे। बैठक के उपरांत संपूर्ण मंदिर परिसर की सफाई की गई। सदस्य संख्या भी बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया।
Uttarakhand : अल्मोड़ा के रोहित कार्की बने भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव
बैठक में महंत कैलाश गिरि महाराज, राम अवतार अग्रवाल, दिनेश गोयल, दीप चंद्र पाटनी, कुंदन सिंह, दिनेश जोशी, मनीष साह, कैलाश चंद्र जोशी, मनोज वर्मा, हरिकृष्ण खनी, पूरन चंद्र कांडपाल, नरेंद्र लाल साह, दिनेश मठपाल, राजेंद्र सिंह बिष्ट, आशीष जोशी, गंगा सिंह फर्तयाल, राजेंद्र कनवाल, चंदन सिंह कनवाल, अनिल कनवाल, राहुल सिंह कनवाल, दीपक जीना, कपिल कनवाल, नारायण सिंह कनवाल, विनोद कनवाल, अंकित कनवाल, अभय साह, पुष्कर सिंह कनवाल आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरें
ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
लालकुआं : भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी के साथ एक गिरफ्तार
क्राइम न्यूज़ : यहां शख्स ने की पत्नी की हत्या, फिर शव को कोरोना से हुई मौत बता कर दिया अंतिम संस्कार