अल्मोड़ा ब्रेकिंग : आपस में भिड़े आप और एनएसयूआई नेता, जमकर चले लात—घूंसे, दोनों पक्षों ने कोतवाली में दी तहरीर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी व एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष पवन मेहरा के बीच हुआ विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात—घूंसे चले और सुबह मामला कोतवाली भी पहुंच गया है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात माल रोड स्थित रीगल के पास आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष पवन मेहरा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ते हुए मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। दोनों पक्षों के लोग वहां पहुंच गये। इस घटना में दोनों को चोटें आई हैं, लेकिन पवन मेहरा को अधिक चोट लगी है।
अमित जोशी के साथ आप युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता रोहित सिंह भी मौजूद थे। आप नेता अमित जोशी ने पवन मेहरा के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं, पवन मेहरा ने आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी और आप के प्रवक्ता रोहित सिंह के खिलाफ लिखित तहरीर दी। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है और मामले की जांच की जा रही है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
अन्य खबरें
उत्तराखंड बड़ी खबर : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा
यात्रियों को सुविधा : काठगोदाम से कानपुर के लिए चलने जा रही ये विशेष ट्रेन