बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : यहां 79 हजार से अधिक कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार हुए दो छात्र, एक polytechnic कर रहा, दूसरा B.Com का छात्र
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा पुलिस ने यहां 79 हजार रूपये की 7.95 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि यह दोनों अच्छे घरों से ताल्लुक करते हैं। जिनमें से एक रूद्रपुर से पॉलिटेक्निक कर रहा है तो दूसरा बी कॉम का छात्र है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की टीम द्वारा लोधिया बैरियर के पास चैकिंग के दौरान दो युवकों को संदिग्ध प्रतीत होने पर पूछताछ हेतु रोका गया। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 7.95 ग्राम स्मैक कीमत 79000 रूपये एवं इलैक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
मामले में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार ने बताया कि यह दो युवक मात्र 23 एवं 21 वर्ष के हैं। बताया कि रूद्रपुर से स्मैक कम दामों में लाकर यह स्मैक को अल्मोड़ा के युवाओं को अधिक दामों में बेचने की फिराक में थे। अल्मोड़ा पुलिस की सतर्क नजर में गिरफ्तार हो गये। इनके खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में धारा- 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
जरूर देखना, आज रात रंग बदलेगा चंद्रमा, चांद की गुलाबी रंगत का होगा दीदार
आरोपियों में अंकित बिरोडिया, उम्र-23 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी ढूंगाधारा एनटीडी अल्मोड़ा तथा दूसरा अंकित उपाध्याय उम्र- 21 वर्ष, पुत्र बसन्त बल्लभ निवासी ढूंगाधारा ,एनटीडी, अल्मोड़ा शामिल हैं। स्मैक की कुल कीमत 79 हजार 800 रूपये आंकी गई है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उनि श्याम सिंह बोरा, कानि दीपक लुन्ठी, भूपेन्द्र वल्दिया शामिल रहे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अंकित उपाध्याय रूद्रपुर से पॉलीटेक्निक कर रहा है, जबकि उसका साथी अल्मोड़ा से बी—कॉम कर रहा है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
Almora : एयरटेल कंपनी का थपलिया में 5 जी स्मॉल सैल अब ऑन एयर, मिल रहा बेहतर कवरेज व नेटवर्क स्पीड
आपके लिए ख़ास
खो गया है पैन कार्ड? घर बैठे ऐसे बना सकते हैं डुप्लीकेट पैन नंबर, जाने पूरा प्रोसेस और फीस
क्या आप जानतें है आपके PAN Card पर लिखे नंबर में छिपी होती हैं कई रोचक जानकारियां
आधार कार्ड खो गया है, तो घर बैठे ऐसे निकाल सकते हैं डिजिटल कॉपी, जानिए तरीका
नहीं गलेगा-सालों चलेगा नया PVC आधार कार्ड, घर बैठे ऐसे मंगाएं