सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर/गरूड़
आज विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्मृति दिवस पर जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का भावपूर्ण स्मरण किया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्यों को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
सोमेश्वर: भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के स्मृति दिवस पर विधायक आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया। जहां डा. श्यामा प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए याद किया। विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी व मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी ने उनके कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कश्मीर की आजादी के लिए डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस मौके पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विक्की बिष्ट, प्रकाश भंडारी व कुंदन गिरी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।
काफलीखान: डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर जागेश्वर विधानसभा के जसकोट में भाजपा स्मृति कार्यक्रम हुआ। जिसमें विचार रखते हुए भाजपा नेता सुभाष पांडे ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने विचार रखते हुए कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मानवता के उपासक, सिद्धान्तवादी, विचारक, प्रखर शिक्षाविद्, पथप्रदर्शक और “भारतीय जनसंघ” के संस्थापक थे। इस मौके पर वहां पौधारोपण भी हुआ। कार्यक्रम में भाजपा के लमगड़ा मंडल मंत्री शंकर मनराल, बूथ अध्यक्ष धरम सिंह, प्रधान खिरौली हरीश नेगी, प्रधान अनरियाकोट देवेन्द्र रावत, हरीश बिष्ट, चन्दन मनराल आदि उपस्थित थे।
Big Breaking: अल्टो कार खाई में गिरी, दो लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू कर शव खाई से निकाले
गरुड़: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा के गरूड़ मण्डल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरीश रावत के नेतृत्व में पौधारोपण हुआ। गरुड़ ब्लाक अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक परिसर में पौधे रोपे गए। इसमें ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष इन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मंगल राणा, मण्डल महामंत्री डीके जोशी, चंदू थायत, क्षेत्र पंचायत सदस्य ललित कबडोला, जगदीश भण्डारी, पंकज कंसेरी व कृपाल राम आदि लोग मौजूद रहे।
Breaking: चमड़खान में मंदिर से पूजा करने के बाद सीढ़ी पर बैठी वृद्ध महिला पर गिरा चीड़, दर्दनाक मौत